कांकेर : एनएच 30 की सड़क पर चलना अब राहगीरों के लिए मुश्किल हो गया है. यहां चलना मतलब जान जोखिम में डालने जैसा है. इस सड़क की हालत बहुत खराब है. बताया जाता है कि सड़क की दुर्दशा को लेकर कोई अगर आवाज उठाता है तो, सड़कों पर लीपा-पोती कर मामले को शांत कर दिया जाता है, लेकिन बारिश के बाद सड़क की दशा वापस पहले जैसी हो जाती है.
बताया जा रहा है कि विगत 3-4 सालों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिसकी वजह से सड़क की हालत बहुत ही खस्ता हो गई है. सड़क पर हुए गड्ढों से उड़ती धूल की वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है.
प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला
बारिश के बाद सड़कों की दुर्दशा बहुत ही खराब हो चुकी है. दो दिन पहले भाजपा ने सड़कों के गड्ढों पर पौधे लगाकर नगर पालिका और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था.
कर्मचारियों से सड़कों के गड्ढे भरवाए
वहीं कांग्रेस गुरुवार को स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी के नेतृत्व में सड़क पर श्रमदान करने निकली. विधायक के द्वारा सड़क पर श्रमदान करने की जानकारी मिलते ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और एसडीएम, एनएच के एसडीओ, नपा सीएमओ तत्काल मौके पर पहुंचे और नपा के कर्मचारियों से सड़कों के गड्ढे भरवाए.
नगरपालिका में कांग्रेस काबिज
दो दिन पहले भाजपाइयों ने शहर की जर्जर सड़कों पर पौधे रोपे थे और आरोप लगाया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. नगरपालिका में भी कांग्रेस काबिज है. इसके बाद भी कांग्रेस सड़क को लेकर प्रदर्शन कर रही है, जबकि उन्हें अपनी सरकार पर दबाव बनाकर सड़कें बनवानी चाहिए.
कांग्रेस का सड़क पर श्रमदान
सड़क की मरम्मत को लेकर कांग्रेस ने सड़क पर श्रमदान कार्यक्रम चलाया. विधायक शिशुपाल शोरी, नपा अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर समेत तमाम कांग्रेसी नेता गिट्टी और मिट्टी लेकर निकले थे. विधायक खुद सड़क के गड्ढों पर मिट्टी डाल रहे थे. इसकी जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई एसडीएम, एसडीओ एनएच समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और पालिका के कर्मचारियों को गड्ढे पाटने में लगाया गया. इधर कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है कि 15 साल सत्ता में रहे तब इन्हें सड़क की याद नहीं आई, अब सड़क को लेकर हल्ला मचा रहे है.
शहरें बिल्कुल चलने के लायक नहीं
वहीं इस मामले में जब ETV भारत ने शहरवासियों से बात की तो उनका कहना था कि यहां की सड़कें बिल्कुल चलने के लायक नहीं हैं. नेताओं को राजनीति छोड़कर सड़क बनवाने की ओर ध्यान देना चाहिए.