कांकेर : दुधावा डैम के टापू में फंसे 100 से ज्यादा बंदरों के झुंड को बचाने शनिवार को वन विभाग की ओर से रेस्क्यू किया गया, लेकिन डैम में लबालब पानी भरा होने और गहराई की वजह से बंदरों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका.
डेढ़ महीने से टापू में फंसे बंदरों के झुंड को बाहर निकालने के डैम के किनारे से टापू तक लकड़ी का पुल बनाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ दूर बाद डैम की गहराई और नाव की सही व्यवस्था नहीं होने से रेस्क्यू टीम पुल बनाने में असफल रही. बंदरों के झुंड को टापू से बाहर लाने के लिए वन विभाग की ओर से रविवार सुबह से दोबारा कोशिश की जाएगी.
पढे़ेंः-EXCLUSIVE: 100 बंदर 45 दिन से टापू के अंदर, देखिए कैसे हो रहा है रेस्क्यू
बता दें कि डैम में इस वक्त लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं. वन विभाग के कर्मचारी लगातार बंदरों को बचाने में जुटे हुए हैं. जिस जगह पर बंदर फंसे हुए हैं, वहां पहुंचना मुश्किल है. विभाग ने डैम में जल स्तर लगभग 150 मीटर गहरा बताया है, ऐसे में बचाव कार्य में समय लग सकता है. बंदरों के टापू में फंसे होने की बात मालूम होने के बाद से वन विभाग की ओर से नाव के माध्यम से उनके लिए फल और सब्जी लगातार पहुंचाई जा रही हैं.