ETV Bharat / state

कांकेर : पानी का लेवल ज्यादा होने से बंदरों को रेस्क्यू करने में हो रही दिक्कत - Monkey Rescue news update

दुधावा डैम के टापू पर फंसे बंदरों को बचाने के लिए वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार को सफल नहीं हो सका, जिसके बाद रविवार सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

बंदरों को बचाने वाला रेस्क्यू फेल
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 7:36 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:14 AM IST

कांकेर : दुधावा डैम के टापू में फंसे 100 से ज्यादा बंदरों के झुंड को बचाने शनिवार को वन विभाग की ओर से रेस्क्यू किया गया, लेकिन डैम में लबालब पानी भरा होने और गहराई की वजह से बंदरों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका.

डेढ़ महीने से टापू में फंसे बंदरों के झुंड को बाहर निकालने के डैम के किनारे से टापू तक लकड़ी का पुल बनाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ दूर बाद डैम की गहराई और नाव की सही व्यवस्था नहीं होने से रेस्क्यू टीम पुल बनाने में असफल रही. बंदरों के झुंड को टापू से बाहर लाने के लिए वन विभाग की ओर से रविवार सुबह से दोबारा कोशिश की जाएगी.

पढे़ेंः-EXCLUSIVE: 100 बंदर 45 दिन से टापू के अंदर, देखिए कैसे हो रहा है रेस्क्यू

बता दें कि डैम में इस वक्त लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं. वन विभाग के कर्मचारी लगातार बंदरों को बचाने में जुटे हुए हैं. जिस जगह पर बंदर फंसे हुए हैं, वहां पहुंचना मुश्किल है. विभाग ने डैम में जल स्तर लगभग 150 मीटर गहरा बताया है, ऐसे में बचाव कार्य में समय लग सकता है. बंदरों के टापू में फंसे होने की बात मालूम होने के बाद से वन विभाग की ओर से नाव के माध्यम से उनके लिए फल और सब्जी लगातार पहुंचाई जा रही हैं.

कांकेर : दुधावा डैम के टापू में फंसे 100 से ज्यादा बंदरों के झुंड को बचाने शनिवार को वन विभाग की ओर से रेस्क्यू किया गया, लेकिन डैम में लबालब पानी भरा होने और गहराई की वजह से बंदरों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका.

डेढ़ महीने से टापू में फंसे बंदरों के झुंड को बाहर निकालने के डैम के किनारे से टापू तक लकड़ी का पुल बनाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ दूर बाद डैम की गहराई और नाव की सही व्यवस्था नहीं होने से रेस्क्यू टीम पुल बनाने में असफल रही. बंदरों के झुंड को टापू से बाहर लाने के लिए वन विभाग की ओर से रविवार सुबह से दोबारा कोशिश की जाएगी.

पढे़ेंः-EXCLUSIVE: 100 बंदर 45 दिन से टापू के अंदर, देखिए कैसे हो रहा है रेस्क्यू

बता दें कि डैम में इस वक्त लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं. वन विभाग के कर्मचारी लगातार बंदरों को बचाने में जुटे हुए हैं. जिस जगह पर बंदर फंसे हुए हैं, वहां पहुंचना मुश्किल है. विभाग ने डैम में जल स्तर लगभग 150 मीटर गहरा बताया है, ऐसे में बचाव कार्य में समय लग सकता है. बंदरों के टापू में फंसे होने की बात मालूम होने के बाद से वन विभाग की ओर से नाव के माध्यम से उनके लिए फल और सब्जी लगातार पहुंचाई जा रही हैं.

Intro:कांकेर - दुधावा डेम के टापू में फंसे बन्दरो के झुंड को बचाने आज शुरू किया गया रेस्कयू ऑपरेशन फेल हो गया है । डेम में भरे लबालब पानी और गहराई के चलते लकड़ी का पूल बनाने में भारी दिक्कते आई जिसके बाद आज ऑपरेशन रोक दिया गया है, कल फिर से रेस्कयू शुरू किया जाएगा ।Body:डेढ़ माह से फंसे बन्दरो के झुंड को बाहर निकालने आज सुबह डेम के किनारे से टापू तक लकड़ी का पूल बनाने का प्रयास शूरु किया गया था लेकिन कुछ दूर बाद ही डेम में काफी गहराई के कारण काम आगे नही बढ़ाया जा सका, वन विभाग के द्वारा नाव मंगवाई गई थी लेकिन आज नाव की व्यवस्था सही समय मे नही हो पाने के कारण रेस्कयू बन्द कर दिया गया है,कल सुबह से वन विभाग की टीम फिर से रेस्कयू शुरू करेगी । Conclusion:आसान नही इतना बड़ा रेस्कयू ऑपरेशन
डेम के बीच मे फंसे 100 बन्दरो के झुंड को बाहर निकलना बेहद की मुश्किल भरा काम है । टापू तक पहुचने 250 मीटर पूल बनाना है, वही काफी गहराई के चलते लकड़ी भी नही लगाई जा पा रही है, ऐसे में वन विभाग को कुछ नया प्लान तैयार करना होगा ।
Last Updated : Nov 17, 2019, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.