कांकेर: रायगढ़ तहसीलदार-वकील विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ में इस विवाद का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा (Raigarh Tehsildar lawyer dispute effect) है. कांकेर में सभी विभाग के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, पटवारी संघ, तहसीलदार संघ, नायब तहसीलदार संघ ने कलम बन्द हड़ताल शुरू कर दिया है. मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रखने की बात कही जा रही है.
कलेक्ट्रेट रोड में सभी कर्मचारियों का विरोध
हड़ताल के कारण विभागीय कामकाज ठप पड़ा है. रायगढ़ में नायब तहसीलदार और वकीलों के विवाद के बाद प्रदेशभर के तहसीलदारों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. कांकेर जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट रोड में सभी कर्मचारी विरोध जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Raigarh Tehsildar and lawyers dispute: रायगढ़ में नहीं खत्म हो रहा तहसीलदार और वकीलों का विवाद
हालात बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन सतर्क
प्रदेश के सभी तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है. सभी जगहों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. संघ से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लिपिक, कोटवार और कार्यालय के स्टाफ भी प्रदर्शन में शामिल हैं. सभी ने काम बंद रखा है.