ETV Bharat / state

डामर प्लांट के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोकपुर के ग्रामीणों ने बस्ती के नजदीक बन रहे डामर प्लांट का विरोध किया है.

protest of villagers against Asphalt plant in kanker
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:47 PM IST

कांकेर : जिला मुख्यालय से लगे गांव कोकपुर में डामर प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने डामर प्लांट का काम बंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

डामर प्लांट का विरोध

कोकपुर में बस्ती से लगे हुए इलाके में डामर प्लांट खोलने की तैयारी की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि 'डामर प्लांट से उठने वाले धुंए से बस्ती के लोग बीमार पड़ सकते है. डामर प्लांट की गंदगी खेतों में जाने से खेत के बंजर होने का खतरा मंडरा रहा है'.

ग्रामीणों ने कलेक्टर के एल चौहान को ज्ञापन सौंप कर प्लांट का काम बंद करवाने की मांग की है.

पढ़ें :बिजली विभाग की लापरवाही ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी

परमिशन को लेकर उठे सवाल

डामर प्लांट के लिए परमिशन आबादी जनित क्षेत्र में दिए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. डामर प्लांट से उठने वाले धुंए से लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते है. ग्रामीणों ने प्लांट का काम बंद नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है.

कांकेर : जिला मुख्यालय से लगे गांव कोकपुर में डामर प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने डामर प्लांट का काम बंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

डामर प्लांट का विरोध

कोकपुर में बस्ती से लगे हुए इलाके में डामर प्लांट खोलने की तैयारी की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि 'डामर प्लांट से उठने वाले धुंए से बस्ती के लोग बीमार पड़ सकते है. डामर प्लांट की गंदगी खेतों में जाने से खेत के बंजर होने का खतरा मंडरा रहा है'.

ग्रामीणों ने कलेक्टर के एल चौहान को ज्ञापन सौंप कर प्लांट का काम बंद करवाने की मांग की है.

पढ़ें :बिजली विभाग की लापरवाही ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी

परमिशन को लेकर उठे सवाल

डामर प्लांट के लिए परमिशन आबादी जनित क्षेत्र में दिए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. डामर प्लांट से उठने वाले धुंए से लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते है. ग्रामीणों ने प्लांट का काम बंद नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है.

Intro:कांकेर - जिला मुख्यालय से सटे कोकपुर गांव में डामर प्लांट खोले जाने को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है, ग्रामीणों ने डामर प्लांट का काम तत्काल बन्द करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है ।


Body:कोकपुर में बस्ती से सटे हुए इलाके में डामर प्लांट खोलने की तैयरी की जा रही है, ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर डामर प्लांट लगाया जा रहा है उससे सटी हुई पूरी बस्ती है ऐसे में प्लांट से उठने वाले धुंए से लोग बीमार पड़ सकते है, इसके साथ ही खेतो में डामर प्लांट की गंदगी जाने से खेत बंजर होने का खतरा भी मंडरा रहा है । ग्रामीणों ने कलेक्टर के एल चौहान को ज्ञापन सौप प्लांट का काम तत्काल बन्द करवाने की मांग की है ।

परमिशन को लेकर उठे सवाल
डामर प्लांट की परमिशन आबादी जनित क्षेत्र में दिये जाने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है, डामर प्लांट से उठने वाले धुंए से लोग गम्भीर बीमारी की चपेट में आ सकते है, ऐसे में यह भी गम्भीर विषय है कि आखिर प्रशासन ने बस्ती के निकट प्लांट की अनुमति आखिर कैसे दे दी ।


Conclusion:खेती के लिए मिली जमीन में प्लांट की तैयारी
ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन को खेती के लिए दिया गया था, उस जमीन में डामर प्लांट खोलने की तैयारी की जा रही है, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द प्लान्ट का काम रोकने अन्यथा आंदोलन की चेतवानी दी है ।

बाइट - ग्रामीण महिला

2 घनश्याम ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.