कांकेर : जिला मुख्यालय से लगे गांव कोकपुर में डामर प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने डामर प्लांट का काम बंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
कोकपुर में बस्ती से लगे हुए इलाके में डामर प्लांट खोलने की तैयारी की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि 'डामर प्लांट से उठने वाले धुंए से बस्ती के लोग बीमार पड़ सकते है. डामर प्लांट की गंदगी खेतों में जाने से खेत के बंजर होने का खतरा मंडरा रहा है'.
ग्रामीणों ने कलेक्टर के एल चौहान को ज्ञापन सौंप कर प्लांट का काम बंद करवाने की मांग की है.
पढ़ें :बिजली विभाग की लापरवाही ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी
परमिशन को लेकर उठे सवाल
डामर प्लांट के लिए परमिशन आबादी जनित क्षेत्र में दिए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. डामर प्लांट से उठने वाले धुंए से लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते है. ग्रामीणों ने प्लांट का काम बंद नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है.