ETV Bharat / state

साइकिल से भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का दे रहे संदेश, 1800 किमी सफर कर पहुंचे कांकेर - प्रमोद सिदार कांकेर जिला पहुंचे

Pramod on tour of Chhattisgarh रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक निवासी प्रमोद सिदार पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकले है. प्रमोद सिदार लगातार 19 जिलों को संदेश देते हुए 45 दिन बाद आज 26 नवम्बर को कांकेर पहुंचे हैं. अपने अब तक के यात्रा में उन्होंने 1800 किमी का सफर तय कर लिया है.

give message of environmental protection
साइकिल से भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का दे रहे संदेश
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 3:32 PM IST

कांकेर: पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकले रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक निवासी प्रमोद सिदार कांकेर जिला पहुंचे हैं. यह उनकी यात्रा का 44वां दिन था. वे 12 अक्टूबर से अपने गृह जिला रायगढ़ से यात्रा पर निकले थे. उनके यात्रा का लक्ष्य प्रदेश के 33 जिलों का साइकिल से भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश (give message of environmental protection) देना है. हालांकि उनकी यह यात्रा कब पूरी होगी इसका उन्हें भी अंदाजा नहीं है. लेकिन वे अपने लक्ष्य व अभियान को पूरा करने पर ही घर लौटने की बात कह रहे हैं. Pramod on tour of Chhattisgarh

साइकिल यात्रा से पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पर्यावरण संरक्षण को लेकर देते हैं संदेश: ETV भारत ने प्रमोद कुमार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "वह रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के कमरगा निवासी हैं. वह एमए समाजशास्त्र तक अध्ययन किया है. अपने शिक्षण कार्य के दौरान से ही वह पर्यावरण को लेकर सजग रहे. वह लगातार पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश देने का प्रयास करते रहते और वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्य पर आगे रहते थे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी

1800 किमी की यात्रा कर चुके हैं प्रमोद: हसदेव में राजनीतिक उछाल के बाद लाखों पेड़ों की बलि दिए जाने से वे दुखी थे. उन्होंने लोगों को पर्यावरण का संदेश देने अपने घर से निकल पड़े. रायगढ़ से सायकल में सामान लेकर निकला युवक लगातार 19 जिलों को संदेश देते हुए 45 दिन बाद आज 26 नवम्बर को कांकेर पहुंचा है. उसने बताया कि "यह उनके 20वें जिले का दौरा है. वह रोजाना करीब 40 से 50 किमी की दूरी तय कर रहे है और अब तक 1800 किमी चल चुके हैं.

साइकिल का उपयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए लाभदायक: प्रमोद कुमार सिदार लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर रहे हैं. वे पेट्रोलियम पदार्थों से हो रहे नुकसान को लेकर भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं. प्रमोद का कहना है कि "साइकिल के इस्तेमाल से न सिर्फ स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि पेट्रोल-डीजल से निकलने वाली जहरीली गैसों पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है.

कांकेर: पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकले रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक निवासी प्रमोद सिदार कांकेर जिला पहुंचे हैं. यह उनकी यात्रा का 44वां दिन था. वे 12 अक्टूबर से अपने गृह जिला रायगढ़ से यात्रा पर निकले थे. उनके यात्रा का लक्ष्य प्रदेश के 33 जिलों का साइकिल से भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश (give message of environmental protection) देना है. हालांकि उनकी यह यात्रा कब पूरी होगी इसका उन्हें भी अंदाजा नहीं है. लेकिन वे अपने लक्ष्य व अभियान को पूरा करने पर ही घर लौटने की बात कह रहे हैं. Pramod on tour of Chhattisgarh

साइकिल यात्रा से पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पर्यावरण संरक्षण को लेकर देते हैं संदेश: ETV भारत ने प्रमोद कुमार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "वह रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के कमरगा निवासी हैं. वह एमए समाजशास्त्र तक अध्ययन किया है. अपने शिक्षण कार्य के दौरान से ही वह पर्यावरण को लेकर सजग रहे. वह लगातार पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश देने का प्रयास करते रहते और वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्य पर आगे रहते थे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी

1800 किमी की यात्रा कर चुके हैं प्रमोद: हसदेव में राजनीतिक उछाल के बाद लाखों पेड़ों की बलि दिए जाने से वे दुखी थे. उन्होंने लोगों को पर्यावरण का संदेश देने अपने घर से निकल पड़े. रायगढ़ से सायकल में सामान लेकर निकला युवक लगातार 19 जिलों को संदेश देते हुए 45 दिन बाद आज 26 नवम्बर को कांकेर पहुंचा है. उसने बताया कि "यह उनके 20वें जिले का दौरा है. वह रोजाना करीब 40 से 50 किमी की दूरी तय कर रहे है और अब तक 1800 किमी चल चुके हैं.

साइकिल का उपयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए लाभदायक: प्रमोद कुमार सिदार लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर रहे हैं. वे पेट्रोलियम पदार्थों से हो रहे नुकसान को लेकर भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं. प्रमोद का कहना है कि "साइकिल के इस्तेमाल से न सिर्फ स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि पेट्रोल-डीजल से निकलने वाली जहरीली गैसों पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है.

Last Updated : Nov 27, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.