कांकेर : कोंडेगांव में आरएसएस कार्यकर्ता दादूसिंह की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक केएल धुर्व ने फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
पढ़ें : तीन अधिकारियों और दो शिक्षकों पर गिरी गाज, मंत्री रविंद्र चौबे ने की ये कार्रवाई
हत्या को नक्सली रंग देने की कोशिश
आरोपियों ने दादूसिंह की हत्या के बाद इसे नक्सली घटना बनाने की कोशिश की थी. मौके पर भारी मात्रा में नक्सल बैनर और पर्चे भी फेंके गए थे ताकि घटना को नक्सली घटना के रूप में बदला जा सके, लेकिन पुलिस की जांच में आपसी रंजिश में हत्या और इसे नक्सली घटना देने की कोशिश करने की बात सामने आई थी.