कांकेर: चारामा थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि "नेशनल हाईवे 30 में झिपाटोला के पास आज सुबह ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. pickup driver dead on Road accident in Kanker जिससे पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. Kanker latest news वहीं हादसे में एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है.
घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा: पुलिस ने बताया कि कच्चा लोहा लेकर ट्रक कांकेर से रायपुर की ओर जा रहा था. वही किराना सामान लेकर पिकअप चारामा से कांकेर की ओर जा रहा था. इसी दौरान झिपाटोला के पास कोहरे की वजह से दोनों गाड़ियों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए.हादसे के बाद पिकअप चालक को बड़ी मशक्कत के बाद पिकअप से बाहर निकाला गया. जिसके बाद घायल को चारामा पुलिस द्वारा तत्काल चारामा अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें: कांकेर में सड़क और पुलिया के लिए सड़कों पर उतरे ग्रामीण, प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
3 से 4 जनवरी के लिए यलो अलर्ट: मौसम विभाग ने 3 से 4 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ और इससे लगे जिलों के आसपास मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कांकेर में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है.
साल 2021 में हुई थी सबसे अधिक 196 मौतें: एक ओर जहां ब्लैक स्पॉट कम हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में ग्रे स्पॉट बढ़ गए हैं. यहां लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन मौत की संख्या में कमी देखी गई है. इस साल घड़ी चौक, गोविंदपुर, माहुद, मचांदूर जैसाकर्रा, रतेसरा, कंडेल, कोरर चौक चारामा और लखनपुरी को ग्रे स्पाट के रूप में चिह्नांकित किया गया है. जिले में पिछले 17 सालों के सड़क हादसों के रिकॉर्ड को देखें तो हादसे और उसमें मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी ही हुई है. 2009, 2013 और 2015 में सड़क हादसों में मौत अपेक्षाकृत कुछ कमी रही. वहीं अब तक सबसे अधिक साल 2021 में 196 मौतें सड़क हादसे में हुई है. 2022 में 15 दिसंबर तक कुल 164 मौतें हो चुकी हैं.