ETV Bharat / state

कांकेर: नहीं है बिजली-सड़क और साफ पानी, कैसे कटेगी साहब जिंदगानी !

मरोड़ा पंचायत के आजाद पारा में लगभग 8 परिवार 25 वर्षों से निवासरत हैं. ये लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, जबकि पंचायती राज से ग्रामीण वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की मांग करते आ रहे हैं.

people of Azadpara are craving for water
आजादपारा के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 2:49 AM IST

कांकेर: आज के आधुनिक भारत में जहां केंद्र और राज्य सरकारें गांव-गांव तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, ताकि लोगों को पानी के लिए दिक्कत न हो, वहीं दूसरी ओर कांकेर जिला के पखांजूर के मरोड़ा पंचायत के लोग आज भी झिरिया का पानी पीने को मजबूर हैं. एक तरह से बोला जाए, तो समस्या नहीं समस्याओं का अंबार है.

मरोड़ा पंचायत के आजाद पारा के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं

मरोड़ा पंचायत के आजाद पारा में लगभग 8 परिवार 25 वर्षों से निवासरत हैं, जो मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ये ग्रामीण पिछले कई साल से गांव में मूलभूत सुविधाओं की मांग करते आ रहे हैं. चुनाव आते ही जनप्रतिनिधि बिजली, सड़क, पानी उपलब्ध कराने की लालच देकर चुनाव लड़ते हैं. चुनाव जीतने के बाद इन लाचार बेबस ग्रामीणों से किया हुआ वादा भूल जाते हैं. ऐसे में मजबूरी में लोग झिरिया का पानी पीने को मजबूर हैं.

People drinking dirty water due to not having hand pumps in Azad pera of Kanker
आजादपारा के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

टायफाइड जैसे बीमारी से ग्रामीणों को जूझना पड़ता है
ग्रामीण अपने खेत में एक कुएं की आकर में गड्ढ़ा बना रखे हैं. जहां से उन्हें सालभर झिरिया से पीने का पानी मिल जाता है, लेकिन गड्ढ़े में इतनी गंदगी फैली हुई है कि कभी भी लोग पानी से बीमार पड़ सकते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस पानी को पीने की वजह से बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. कई बार तो लोगों को डायरिया, उल्टी और टायफाइड जैसे बीमारी से जूझना पड़ता है.

Women of Azadpara in Kanker are filling the water of the drain
कांकेर में आजादपारा की महिला नाले का पानी भर रही

कब मिलेगा लोगों को साफ पानी

चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विधायक ने परलकोट क्षेत्र के बहुत से पंचायतों को नलकूप खनन की सौगात प्रदान की है, लेकिन वास्तव में देखा जाए तो मरोड़ा पंचायत के आजाद पारा के ग्रामीण साफ पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. अब आजाद पारा के लोगों ने पेयजल समस्या, सड़क और बिजली की आपूर्ति की मांग की है. अब देखने वाली बात यह है कि क्या क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार इन बेबस ग्रामीणों की मांगों को पूरा कर पाते हैं या हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन हाथ लगता है.

People drinking dirty water due to not having hand pumps in Azad pera of Kanker
गंदा पानी पीने से बीमार हो रहे ग्रामीण

कांकेर: आज के आधुनिक भारत में जहां केंद्र और राज्य सरकारें गांव-गांव तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, ताकि लोगों को पानी के लिए दिक्कत न हो, वहीं दूसरी ओर कांकेर जिला के पखांजूर के मरोड़ा पंचायत के लोग आज भी झिरिया का पानी पीने को मजबूर हैं. एक तरह से बोला जाए, तो समस्या नहीं समस्याओं का अंबार है.

मरोड़ा पंचायत के आजाद पारा के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं

मरोड़ा पंचायत के आजाद पारा में लगभग 8 परिवार 25 वर्षों से निवासरत हैं, जो मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ये ग्रामीण पिछले कई साल से गांव में मूलभूत सुविधाओं की मांग करते आ रहे हैं. चुनाव आते ही जनप्रतिनिधि बिजली, सड़क, पानी उपलब्ध कराने की लालच देकर चुनाव लड़ते हैं. चुनाव जीतने के बाद इन लाचार बेबस ग्रामीणों से किया हुआ वादा भूल जाते हैं. ऐसे में मजबूरी में लोग झिरिया का पानी पीने को मजबूर हैं.

People drinking dirty water due to not having hand pumps in Azad pera of Kanker
आजादपारा के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

टायफाइड जैसे बीमारी से ग्रामीणों को जूझना पड़ता है
ग्रामीण अपने खेत में एक कुएं की आकर में गड्ढ़ा बना रखे हैं. जहां से उन्हें सालभर झिरिया से पीने का पानी मिल जाता है, लेकिन गड्ढ़े में इतनी गंदगी फैली हुई है कि कभी भी लोग पानी से बीमार पड़ सकते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस पानी को पीने की वजह से बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. कई बार तो लोगों को डायरिया, उल्टी और टायफाइड जैसे बीमारी से जूझना पड़ता है.

Women of Azadpara in Kanker are filling the water of the drain
कांकेर में आजादपारा की महिला नाले का पानी भर रही

कब मिलेगा लोगों को साफ पानी

चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विधायक ने परलकोट क्षेत्र के बहुत से पंचायतों को नलकूप खनन की सौगात प्रदान की है, लेकिन वास्तव में देखा जाए तो मरोड़ा पंचायत के आजाद पारा के ग्रामीण साफ पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. अब आजाद पारा के लोगों ने पेयजल समस्या, सड़क और बिजली की आपूर्ति की मांग की है. अब देखने वाली बात यह है कि क्या क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार इन बेबस ग्रामीणों की मांगों को पूरा कर पाते हैं या हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन हाथ लगता है.

People drinking dirty water due to not having hand pumps in Azad pera of Kanker
गंदा पानी पीने से बीमार हो रहे ग्रामीण
Last Updated : Aug 24, 2020, 2:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.