पखांजूर: भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए योद्धाओं की तरह जंग लड़ रही है. विश्व के कई देश कोरोना वायरस का टीका बनाने में जुटे हुए हैं. कई देशों में ह्यूमन ट्रायल भी शुरू हो चुका है. जो सफल भी हो रहा है. इसी जंग का सिपाही बनने पखांजूर के 20 साल के युवक ने भी अपनी इच्छा जताई है. 20 साल के इस युवक का नाम साहेब राय है. जो कांकेर जिले के परलकोट के शारदा नगर में रहता है. साहेब लॉ की पढ़ाई कर रहा है. इस युवक ने अपने माता-पिता से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कोरोना वैक्सीन परीक्षण और शोध के लिए वॉलेंटियर बनने की इच्छा जाहिर की है.
पढ़ें: यदि आप भी पहनते हैं एन-95 मास्क तो हो जाएं सावधान
SDM को पत्र लिखकर जताई इच्छा
साहेब राय ने पखांजूर SDM को इस संबंध में पत्र लिखकर लोगों को बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन प्रशिक्षण और शोध के लिए वॉलेंटियर बनने की इच्छा जताई है. साहेब राय ने कहा है कि राष्ट्रहित की दिशा में यदि उन्हें एक भी मौका मिलता है, तो वे खुद को भाग्यशाली समझेंगे. साहेब के पिता जयदेव ने बताया कि उनके बेटे की इस जिद और जुनून से वे काफी खुश हैं. उनका कहना है कि परिवार के सभी लोग साहेब के जोश और जुनून के फैसले पर गर्व करते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हैं.
पढ़ें: श्रावण से जो थी उम्मीदें वो भी टूटी, फूल की खेती करने वाले किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
कोरोना वैक्सीन के लिए देश-विदेश में चल रहा ह्यूमन ट्रायल
बता दें कि देश-विदेश के वैज्ञानिक और डॉक्टर कोरोना वैक्सीन बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं. इसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिल रही है क्योंकि इस समय देश में ह्यूमन ट्रायल चल रहा है. जो वैक्सीन ट्रायल का थर्ड स्टेज है. ह्यूमन ट्रायल के लिए वैज्ञानिकों को वैक्सीन के परीक्षण के लिए मानव शरीर की आवश्यकता है ताकि वे वैक्सीन का ट्रायल कर सकें. फिलहाल साहेब के इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है.