कांकेर: चारामा क्षेत्र में कोरोना राहत राशि खाते में डालने के नाम पर महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. महिला का एटीएम (ATM) पिन पूछकर अज्ञात आरोपी ने महिला के खाते से 62 हजार 768 रुपए निकाल लिए. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला से फोन पर पूछा एटीएम कार्ड का पासवर्ड
चिनौरी गांव की रहने वाली महिला कलवती दर्रो के मोबाइल नंबर पर फोन आया, जिसमें आरोपी ने खुद को निजी पेमेंट एप का कर्मचारी बताया. उसने महिला से प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना से लड़ने के लिए 4 हजार रुपए आर्थिक सहयोग देने की बात कही. उस आरोपी ने महिला को निजी पेमेंट एप चालू करने और एटीएम का पिन कोड बताने को कहा. जिसके बाद महिला भी आरोपी की बातों में आकर उसे अपना एटीएम पिन कोड बता दिया. जिसके बाद उसके खाते से धीरे-धीरे कर रकम निकाले जाने लगे. महिला के अकाउंट से 62 हजार 768 रुपए पार हो गए. जिसके बाद महिला ने चारामा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.
कोरोना के चलते हर रोज मर सकते हैं छह हजार बच्चे : यूनिसेफ
साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है.
आए दिन होते हैं ऑनलाइन ठगी के मामले
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही छोटे-छोटे शहरो में ऑनलाइन ठगी के मामलों में भी इजाफा हुआ है. हालांकि इन ऑनलाइन ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस के पास अलग से साइबर क्राइम सेल है, लेकिन फिर भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. आजकल के ठग काफी शातिर हो गए हैं और उन्होंने आज की जरूरत के हिसाब से अपने आपको अपग्रेड कर लिया है, इसलिए वे हर बार ठगी का नया तरीका आजमाते रहते हैं.