कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित बड़गांव थानाक्षेत्र में सर्चिंग पर निकले BSF के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया था. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
झीरम घाटी नक्सल हमला: नोटिस जारी होने के बाद NIA ऑफिस पहुंचे प्रत्यक्षदर्शी, बयान देने से किया इनकार
गश्त के दौरान हमला
इस दौरान मरकाचुआ पहाड़ी के पास जैसे ही जवानों की टीम पहुंची, घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनपर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवानों ने नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले. मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. बता दें कि हफ्तेभर पहले ही बड़गांव से लगे हुए परतापुर थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने BSF जवानों को निशाना बनाकर 5 IED ब्लास्ट किया था. जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग भी हुई थी. हालांकि इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था.
कांकेर: झीरम घाटी हमले की जांच पर विधायक शिशुपाल शोरी ने उठाए सवाल
बस्तर पुलिस ने जारी की है मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों की लिस्ट
बता दें कि, शनिवार को ही बस्तर पुलिस ने नक्सली गतिविधि में लगाम लगाने मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची जारी की है. ताकि आम लोग भी इन्हें पहचान सकें और इनकी सूचना किसी तरह पुलिस को जिसके इनकी गिरफ्तारी हो सके. कोरोना के कहर के बीच भी जिले में नक्सलियों का उत्पात लागतार जारी है.
दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में 3 जवान घायल, मोबाइल और वॉकी टॉकी लूट ले गए नक्सली