ETV Bharat / state

कोंडागांव : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो का IED बरामद

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 12:01 AM IST

जवानों ने विश्रामपुरी से महज 7 किलोमीटर दूर सड़क के बीचों-बीच नक्सलियों द्वारा लगाया गया IED बरामद किया, जिसे मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

5 किलो का IED को किया गया निष्क्रिय

कोंडागांव : कोंडागांव-केशकाल क्षेत्र के विश्रामपुरी के पास CRPF के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने विश्रामपुरी से महज 7 किलोमीटर दूर सड़क के बीचों बीच नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया IED बरामद किया और मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है.

जवानों ने IED निष्क्रिय किया.

पढ़ें- बीजापुरः पुलिस-नक्सली मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद CRPF के जवान सर्चिंग पर रवाना हुए थे, इसी दौरान खल्लारी के पास मांझीमगढ़ पहाड़ जाने वाले कच्चे रास्ते पर नक्सलियों की IED लगाने की सूचना जवानों को मिली, जिसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक इस इलाके की सर्चिंग करते हुए 5 किलो का IED बरामद की, जिसके बाद BDS की टीम को मौके पर बुलाया गया, BDS की टीम ने बम को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया.

कोंडागांव : कोंडागांव-केशकाल क्षेत्र के विश्रामपुरी के पास CRPF के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने विश्रामपुरी से महज 7 किलोमीटर दूर सड़क के बीचों बीच नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया IED बरामद किया और मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है.

जवानों ने IED निष्क्रिय किया.

पढ़ें- बीजापुरः पुलिस-नक्सली मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद CRPF के जवान सर्चिंग पर रवाना हुए थे, इसी दौरान खल्लारी के पास मांझीमगढ़ पहाड़ जाने वाले कच्चे रास्ते पर नक्सलियों की IED लगाने की सूचना जवानों को मिली, जिसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक इस इलाके की सर्चिंग करते हुए 5 किलो का IED बरामद की, जिसके बाद BDS की टीम को मौके पर बुलाया गया, BDS की टीम ने बम को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया.

Intro:कोंडागांव- केशकाल क्षेत्र के विश्रामपुरी के पास सीआरपीएफ के जवानो ने नक्सलियो की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है, जवानो ने विश्रामपुरी से महज 7 किलोमीटर दूर सड़क के बीचों बीच नक्सलियो के द्वारा लगाई गई आईईडी बरामद की है , जिसे मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है ।Body:इलाके में नक्सलियो की मौजूदगी की सूचना के बाद सीआरपीएफ के जवान गस्त पर रवाना हुए थे, तभी खल्लारी के पास मांझीमगढ़ पहाड़ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बीचो बीच नक्सलियो के द्वारा आईईडी लगाने की सूचना जवानो को मिली, जिसके बाद जवानो ने सावधानीपूर्वक इलाके की सर्चिंग करते हुए 5 किलो की आईईडी बरामद की गई, जिसके बाद बीडीएस की टीम की मौके पर बुलाया गया, बीडीएस की टीम ने बम को ब्लास्ट कर निस्क्रिय कर दिया है ।
Conclusion:इलाके में एक बार फिर से नक्सलियो की हलचल की भनक पहले ही जवानो की लग गई थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया है ।

नोट- फ़ोटो विजुअल अभी नही मिल सके है, अरेंज होते ही भेजता हु ।
Last Updated : Nov 8, 2019, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.