कांकेर: छत्तीसगढ़ में दसवीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं. कांकेर के धुर नक्सलगढ़ गोण्डाहुर की छात्रा सोनाली बाला (Kankre tenth Topper Sonali Bala) ने 592 अंक पाकर टॉप किया (Kankre daughter Sonali Bala became tenth topper) है. सोनाली गोण्डाहुर के शासकीय स्कूल की छात्रा है.
पढ़ाई में आई कई तरह की दिक्कतें: ईटीवी से बातचीत के दौरान सोनाली ने बताया "अंदरूनी इलाका होने के कारण पढ़ाई में कई तरह की दिक्कतें आती थी. ये ऐसे इलाके हैं, जहां बिजली कभी भी गुल हो जाती है. ऐसे में पढ़ाई में भी काफी दिक्कतें आती थी."
यह भी पढ़ें; CGBSE RESULT 2022: दसवीं बारहवीं के नतीजे घोषित, यहां देखिए रिजल्ट
डॉक्टर बनकर करेगी लोगों की सेवा: सोनाली ने बताया कि उसके माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा. तब जाकर उन्हें यह मुकाम मिला है. सोनाली 11वीं में बायोलॉजी लेकर पढ़ाई करना चाहती है. सोनाली डॉक्टर बनकर अपने पिछड़े हुए क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
दसवीं के टॉपर: 1. सुमन पटेल, रायगढ़ 2. सोनाली बाला, कांकेर 3. आशिफा शाह, कवर्धा 4. दामिनी वर्मा, राजनंदगांव 5.जय प्रकाश कश्यप, बिलासपुर 6.मुस्कान अग्रवाल, रायगढ़ 7.काहेफ अंजुम, जीपीएम 8.कमलेश सरकार, कांकेर 9.मीनाक्षी प्रधान, महासमुंद 10. कृष्ण कुमार, झिरतोला