कांकेर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांकेर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान से पहले सुरक्षा की तैयारियां की जा चुकी है. इस बीच संवेदनशील क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराना बड़ी चुनौती है. इन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से सूक्ष्म निगरानी की जा रही है. इसका नाम स्थानीय प्रशासन ने आंचलिक भाषा में "अगास ले नंजर" रखा है. यानी कि संवेदनशीय इलाकों के पोलिंग बूथों पर आकाश से नजर रखी जाएगी.
ड्रोन से रखी जाएगी नजर: इस बारे में जिले के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि, "इस बार मतदान दलों और पोलिंग बूथों सहित हर तरह की गतिविधियों पर निगाह रखी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से "अगास ले नंजर" जैसे नवाचार किए जा रहे हैं. जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों और उनके आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. ये ड्रोन कैमरे उच्च तकनीक और गुणवत्तायुक्त एचडी टेक्नोलॉजी से लैस है, जो किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को कैप्चर कर तत्काल कंट्रोल रूम को फुटेज भेजने का काम करेगी.उन फुटेज के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करेगी."
मतदान दलों के 354 वाहनों में जीपीएस सिस्टम: इस बारे में जिला कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि, "सेक्टर अधिकारी और मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्रों तक ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. ताकि उनकी लोकेशन को नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जा सके.जिले के कांकेर विधानसभा क्षेत्र के 94, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 100 और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 160 वाहनों सहित कुल 354 वाहनों में जीपीएस सिस्टम सेट किया गया है. एफएसटी और एसएसटी की टीमों को मुस्तैद करने का भी निर्देश दिया गया है."
चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट: जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक अंतागढ़ विधानसभा में 221, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 266 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 240 मतदान केन्द्र हैं. यानी कि कुल 727 मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा. चुनाव से पहले सभी रिटर्निंग अधिकारियों को इन पोलिंग बूथों का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है. निर्वाचन काम में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मतदान दलों का प्रशिक्षण काम संपन्न हो चुका है. मंगलवार को इन क्षेत्रों में मतदान है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.