ETV Bharat / state

कांकेर में तेंदुए ने महिला को बनाया शिकार, कोरर रेंज में दहशत - कोरर रेंज में तेंदुए का आतंक

Leopard attack on woman in Kanker कांकेर में खेत में फसल की रखवाली कर रही महिला को तेंदुए ने मार डाला. महिला रात के वक्त धान की रखवाली के लिए खेत पर गई थी. सुबह जब महिला के परिजन खेत पहुंचे तो महिला वहां नहीं मिला. खोजबीन के बाद महिला का शव खेत से थोड़ी दूर पर मिला. Leopard terror in Korar range

Leopard made victim of woman
तेंदुए का तांडव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 8:37 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 8:53 PM IST

कांकेर: कोरर रेंज में तेंदुए का आतंक फिर सामने आया है. ताजा मामला दाबकट्टा गांव का है जहां खेत पर फसल की रखवाली कर रही महिला को तेंदुआ उठा ले गया. महिला गांव से दूर फसल की रखवाली के लिए खेत पर सोने गई थी. सुबह करीब तीन के आस पास तेंदुए ने महिला पर हमला किया और उसे घसीटकर जंगल के करीब ले गया. सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला खेत पर मौजदू नहीं है. मौके पर खून के निशान और किसी को घसीटे जाने के निशान भी मिले. परिजनों ने तुरंत आप पास के लोगों को बुलाकर तलाश शुरु की. खोजबीन के दौरान खेत से थोड़ी दूर पर महिला का शव मिल गया.

खौफ में हैं गांववाले: महिला की मौत के बाद से इलाके को लोग खौफ में हैं. शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में बंद हो जा रहे हैं. गांव के लोग अब खेतों पर भी अकेले जाने से बच रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब तेंदुए ने किसी इंसान को अपना शिकार बनाया है. तेंदुए के हमले में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है. 12 दिसंबर 2017 को खमडोगड़ी गांव में 65 साल की बुजुर्ग महिला शन्नो हिचामी को तेंदुए ने मार डाला था. 22 दिसंबर 2017 को बांसकुंड जंगल में दुकली नाम के ग्रामीण का शिकार तेंदुए ने कर लिया था. 20 अगस्त 2021 को पलेवा में घर में सो रहे गाड़ाराम नाम के ग्रामीण को तेंदुआ उठा ले गया. 7 सितंबर 2021 को भैंसाकट्टा में महिला का शिकार तेंदुए ने किया. 1 अक्टूबर 2021 को बनसागर में जंगल गई महिला का शिकार जंगली जानवर ने कर लिया. महिला का शव एक हफ्ते बाद कंकाल के रुप में जंगल से मिला. 13 अक्टूबर 2021 को रिसेवाड़ा में घर में सो रही महिला को तेंदुए खीच ले गया.

जंगली जानवरों से भरा है कोरर रेंज का जंगल: कोरर रेंज में जंगली जानवरों की संख्या काफी ज्यादा है. वन विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा संख्या भालू और तेंदुए की है. वन विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो रात के वक्त जंगल की ओर या खुले में नहीं जाएं. वन विभाग ने कहा कि रात के वक्त टॉर्च की रोशनी या मशाल का इस्तेमाल जरूर करें. हर जंगली जानवरी आग और रोशनी की चमक से घबराता है.

MP में 112 दिन बाद वापस आई तेंदुए की याददाश्त, ग्रामीणों ने पीठ पर बैठकर ली थी सेल्फी, जंगल में छोड़ा
Watch Video: महाराष्ट्र के एक अस्पताल में घुसा तेंदुआ चार घंटे बाद पिंजरे में कैद, मरीज और परिजनों ने ली राहत की सांस
Leopard Dies In Kanker: कांकेर में तेंदुए की मौत, मुर्गे के शिकार के चक्कर में लोहे की तार में फंसा तेंदुआ

कांकेर: कोरर रेंज में तेंदुए का आतंक फिर सामने आया है. ताजा मामला दाबकट्टा गांव का है जहां खेत पर फसल की रखवाली कर रही महिला को तेंदुआ उठा ले गया. महिला गांव से दूर फसल की रखवाली के लिए खेत पर सोने गई थी. सुबह करीब तीन के आस पास तेंदुए ने महिला पर हमला किया और उसे घसीटकर जंगल के करीब ले गया. सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला खेत पर मौजदू नहीं है. मौके पर खून के निशान और किसी को घसीटे जाने के निशान भी मिले. परिजनों ने तुरंत आप पास के लोगों को बुलाकर तलाश शुरु की. खोजबीन के दौरान खेत से थोड़ी दूर पर महिला का शव मिल गया.

खौफ में हैं गांववाले: महिला की मौत के बाद से इलाके को लोग खौफ में हैं. शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में बंद हो जा रहे हैं. गांव के लोग अब खेतों पर भी अकेले जाने से बच रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब तेंदुए ने किसी इंसान को अपना शिकार बनाया है. तेंदुए के हमले में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है. 12 दिसंबर 2017 को खमडोगड़ी गांव में 65 साल की बुजुर्ग महिला शन्नो हिचामी को तेंदुए ने मार डाला था. 22 दिसंबर 2017 को बांसकुंड जंगल में दुकली नाम के ग्रामीण का शिकार तेंदुए ने कर लिया था. 20 अगस्त 2021 को पलेवा में घर में सो रहे गाड़ाराम नाम के ग्रामीण को तेंदुआ उठा ले गया. 7 सितंबर 2021 को भैंसाकट्टा में महिला का शिकार तेंदुए ने किया. 1 अक्टूबर 2021 को बनसागर में जंगल गई महिला का शिकार जंगली जानवर ने कर लिया. महिला का शव एक हफ्ते बाद कंकाल के रुप में जंगल से मिला. 13 अक्टूबर 2021 को रिसेवाड़ा में घर में सो रही महिला को तेंदुए खीच ले गया.

जंगली जानवरों से भरा है कोरर रेंज का जंगल: कोरर रेंज में जंगली जानवरों की संख्या काफी ज्यादा है. वन विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा संख्या भालू और तेंदुए की है. वन विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो रात के वक्त जंगल की ओर या खुले में नहीं जाएं. वन विभाग ने कहा कि रात के वक्त टॉर्च की रोशनी या मशाल का इस्तेमाल जरूर करें. हर जंगली जानवरी आग और रोशनी की चमक से घबराता है.

MP में 112 दिन बाद वापस आई तेंदुए की याददाश्त, ग्रामीणों ने पीठ पर बैठकर ली थी सेल्फी, जंगल में छोड़ा
Watch Video: महाराष्ट्र के एक अस्पताल में घुसा तेंदुआ चार घंटे बाद पिंजरे में कैद, मरीज और परिजनों ने ली राहत की सांस
Leopard Dies In Kanker: कांकेर में तेंदुए की मौत, मुर्गे के शिकार के चक्कर में लोहे की तार में फंसा तेंदुआ
Last Updated : Jan 14, 2024, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.