ETV Bharat / state

कांकेर : 4 IED समेत विस्फोटकों का जखीरा बरामद - कांकेर

पंचायत चुनाव से पहले कांकेर पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक जखीरा को बरामद किया है.

Large quantity of explosive material recovered in kanker
विस्फोटक सामान बरामद
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 7:59 PM IST

कांकेर : पंचायत चुनाव के पहले कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों के पहाड़ी में छुपाकर रखे गए 4 आईईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान को डीआरजी की टीम ने बरामद किया है.

4 IED समेत विस्फोटकों का जखीरा बरामद

आमाबेड़ा से डीआरजी की टीम नक्सल गस्त पर नागरबेड़ा, टिमनार होते हुए सीमावर्ती जिला कोंडागांव के धनोरा की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान जवानों को सूचना मिली कि नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखा है. जवानों ने इलाके में सर्चिंग शुरू की. इस दौरान होनेर पहाड़ी से भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया है.

ये विस्फोटक बरामद

बरामद विस्फोटकों में 4 नग आईईडी (पांच किलो की-1, 3 किलो की तीन IED), एक 12 बोर की बंदूक, नक्सल वर्दी, वायर बंडल समेत दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल हैं.

कांकेर : पंचायत चुनाव के पहले कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों के पहाड़ी में छुपाकर रखे गए 4 आईईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान को डीआरजी की टीम ने बरामद किया है.

4 IED समेत विस्फोटकों का जखीरा बरामद

आमाबेड़ा से डीआरजी की टीम नक्सल गस्त पर नागरबेड़ा, टिमनार होते हुए सीमावर्ती जिला कोंडागांव के धनोरा की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान जवानों को सूचना मिली कि नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखा है. जवानों ने इलाके में सर्चिंग शुरू की. इस दौरान होनेर पहाड़ी से भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया है.

ये विस्फोटक बरामद

बरामद विस्फोटकों में 4 नग आईईडी (पांच किलो की-1, 3 किलो की तीन IED), एक 12 बोर की बंदूक, नक्सल वर्दी, वायर बंडल समेत दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल हैं.

Intro:कांकेर - पंचायत चुनाव के पहले कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, नक्सलियो के द्वारा पहाड़ी में छुपा कर रखे गए 4 आईईडी समेत भारी मात्रा में नक्सल समाग्री डीआरजी की टीम ने बरामद की है । Body:आमाबेड़ा से डीआरजी की टीम नक्सल गस्त पर नागरबेडा ,टिमनार होते हुए सीमावर्ती जिला कोंडागांव के धनोरा की ओर रवाना हुई थी,इसी दौरान जवानो को सूचना मिली कि नक्सलियो के भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखा है, जवानो के द्वारा इलाके की सर्चिंग के दौरान होनेर पहाड़ी से भारी मात्रा में नक्सल समाग्री बरामद की गई, Conclusion:जिसमे 4 नग आईईडी ( एक पांच किलो की, तीन आईईडी 3किलो की), एक 12 बोर की बन्दूक , नक्सल वर्दी का कपड़ा , वायर बंडल समेत दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है ।
Last Updated : Jan 18, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.