ETV Bharat / state

केशकाल में कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम ने बीजेपी उम्मीदवार को बताया डमी कैंडिडेट, धान खरीदी पर कही बड़ी बात - संतराम नेताम

Santram Netam Statement On support price of paddy छत्तीसगढ़ के केशकाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम ने धान के समर्थन मूल्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साल 2028 से पहले यदि किसानों को 3600 रूपये धान का समर्थन मूल्य नहीं मिला तो वो अपना पद त्याग देंगे. उनका यह बयान ETV भारत की टीम से बातचीत के दौरान सामने आया है. आइये जानते हैं उन्होंने और क्या कहा. Chhattisgarh Election 2023

Congress Candidate Santram Netam
कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:15 AM IST

कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम से खास बातचीत

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान को अब केवल 6 दिन ही शेष बचे हैं. जिसके चलते प्रदेश में चुनावी गहमा-गहमी तेज हो चुकी है. इसर बीच केशकाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने केशकाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने विशेष रूप से कहा है कि उनकी सरकार बनने के बाद 3600 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य यदि साल 2028 के पहले किसानों को नहीं मिला, तो वह इस्तीफा दे देंगे.

सवाल: आपने लगातार दो चुनाव में जीत हासिल की है इस बार किन-किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं?

जवाब: हम जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जा रहे हैं. आज जिस धनोरा में मैं खड़ा हूं, वहां पर मैं बताना चाहूंगा कि यहां पर कॉलेज नहीं था. इधर के बच्चे पढ़ नहीं पा रहे थे. आज हमने कॉलेज खुलवाया है. आज बच्चे यहां पढ़ रहे हैं. आईटीआई नहीं था, हमारे यहां बेरोजगारों के रोजगार के लिए वह हमने कराया. यहां अस्पताल नहीं था, हमने 50 बिस्तर का अस्पताल बनवा दिया है. यहां पर बैंक नहीं था, यहां बैंक बनना शुरू हो गया है. यहां पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम की शुरुआत हो गई है, उपतहसील था, जिसे पूर्ण तहसील का दर्जा दिया गया है.

किसानों की कर्ज माफी पिछले बार साल 2018 में हुआ. इस साल भी पूरा-पूरा कर्ज माफी और 20 क्विंटल धान खरीदी की बात को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. महिलाओं के जो ऋण है, उसको माफ करना, गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी, धान का समर्थन मूल्य ₹3600 करने का काम हम करेंगे. हमने पेयजल के लिए एक-एक पंचायत में तीन-तीन पानी टैंकर देने का काम किया है. स्वास्थ्य और शिक्षा के हमारे काम से हमारे क्षेत्र की जनता काफी खुश है. जो यहां आपको नजारा दिख रहा है, ये अपनी मर्जी से यहां आए हैं.

सवाल : आपने पिछली बार लगभग 17000 वोटों से जीत हासिल की थी इस बार जीत का टारगेट क्या रहेगा?


जवाब : वर्ष 2013 में 8972 वोटों से हमने जीत दर्ज की थी उसके बाद 5 साल बाद हमने फिर से अच्छा काम किया तो सीधा दोगुना फायदा हुआ. 17000 वोटों से हम जीते. इस बार हमारा लक्ष्य है कि हम कम से कम 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर सकें.

Apple Alert Phone Hacking : विपक्ष ने सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया, एप्पल ने कहा- हमने कोई अलर्ट जारी नहीं किया
Apple Alert Phone Hacking : एप्पल आईफोन हैकिंग मामले में सरकार ने दिए जांच के आदेश : वैष्णव
Rahul on phone hacking of political leaders: राहुल गांधी ने नेताओं की फोन हैकिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

सवाल : इस बार आपके सामने बीजेपी से एक रिटायर्ड IAS प्रत्याशी मैदान में है. किस तरह की टक्कर होगी?
जवाब : वह बाहरी प्रत्याशी हैं. एकदम कमजोर प्रत्याशी और फर्जी आदिवासी हैं. यहां के लोगों को बेवकूफ बनाने वाला आदमी और बिल्कुल डमी प्रत्याशी है हमारे सामने टक्कर के लायक नहीं है.

सवाल : भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम आप पर भ्रष्टाचार, जमाखोरी, विकास नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. इस पर आपका क्या कहना है?
जवाब : नीलकंठ टेकाम में दम होगा, तो धनोरा में आकर FIR करा दे मेरे खिलाफ. एक मामला है ही नहीं. एक भी भ्रष्टाचार के लिए कोई आंदोलन ही नहीं किया है. आरोप लगाना उसका धर्म है. लेकिन नीलकंठ टेकाम को चैलेंज करता हूं कि अगर एक भी प्रकरण होगा, अगर वह आईएएस हैं, तो एक भी प्रकरण को लेकर इसी गांव के थाने में FIR करा देगा. तो मैं मान जाऊंगा उसको.

सवाल : कांग्रेस ने अब तक 8 से भी ज्यादा घोषणाएं कर दी हैं. मेनिफेस्टो कब तक आएगा? क्या यह घोषणाएं मेनिफेस्टो में शामिल होंगी?
जवाब : अब सब घोषणा तो कर दिए हैं. किसान को, महिलाओं को, बेरोजगारों को, हमारे बच्चों को और बचा क्या है? समय हो गया है. एक दो और आएगा अभी.

सवाल : पिछले दिनों आमसभा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनकी सरकार फिर से बनी, तो किसानों को 3000 से अधिक धान का समर्थन मूल्य मिलेगा. यदि नहीं मिला तो वह इस्तीफा दे देंगे. इस पर आपका क्या कहना है?
जवाब : निश्चित तौर पर मैं भी गारंटी लेता हूं कि वर्ष 2028 के पहले अगर मान लो किसानों को ₹3600 नहीं मिल पाएगा, तो मैं भी अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.

कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम से खास बातचीत

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान को अब केवल 6 दिन ही शेष बचे हैं. जिसके चलते प्रदेश में चुनावी गहमा-गहमी तेज हो चुकी है. इसर बीच केशकाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने केशकाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने विशेष रूप से कहा है कि उनकी सरकार बनने के बाद 3600 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य यदि साल 2028 के पहले किसानों को नहीं मिला, तो वह इस्तीफा दे देंगे.

सवाल: आपने लगातार दो चुनाव में जीत हासिल की है इस बार किन-किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं?

जवाब: हम जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जा रहे हैं. आज जिस धनोरा में मैं खड़ा हूं, वहां पर मैं बताना चाहूंगा कि यहां पर कॉलेज नहीं था. इधर के बच्चे पढ़ नहीं पा रहे थे. आज हमने कॉलेज खुलवाया है. आज बच्चे यहां पढ़ रहे हैं. आईटीआई नहीं था, हमारे यहां बेरोजगारों के रोजगार के लिए वह हमने कराया. यहां अस्पताल नहीं था, हमने 50 बिस्तर का अस्पताल बनवा दिया है. यहां पर बैंक नहीं था, यहां बैंक बनना शुरू हो गया है. यहां पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम की शुरुआत हो गई है, उपतहसील था, जिसे पूर्ण तहसील का दर्जा दिया गया है.

किसानों की कर्ज माफी पिछले बार साल 2018 में हुआ. इस साल भी पूरा-पूरा कर्ज माफी और 20 क्विंटल धान खरीदी की बात को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. महिलाओं के जो ऋण है, उसको माफ करना, गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी, धान का समर्थन मूल्य ₹3600 करने का काम हम करेंगे. हमने पेयजल के लिए एक-एक पंचायत में तीन-तीन पानी टैंकर देने का काम किया है. स्वास्थ्य और शिक्षा के हमारे काम से हमारे क्षेत्र की जनता काफी खुश है. जो यहां आपको नजारा दिख रहा है, ये अपनी मर्जी से यहां आए हैं.

सवाल : आपने पिछली बार लगभग 17000 वोटों से जीत हासिल की थी इस बार जीत का टारगेट क्या रहेगा?


जवाब : वर्ष 2013 में 8972 वोटों से हमने जीत दर्ज की थी उसके बाद 5 साल बाद हमने फिर से अच्छा काम किया तो सीधा दोगुना फायदा हुआ. 17000 वोटों से हम जीते. इस बार हमारा लक्ष्य है कि हम कम से कम 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर सकें.

Apple Alert Phone Hacking : विपक्ष ने सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया, एप्पल ने कहा- हमने कोई अलर्ट जारी नहीं किया
Apple Alert Phone Hacking : एप्पल आईफोन हैकिंग मामले में सरकार ने दिए जांच के आदेश : वैष्णव
Rahul on phone hacking of political leaders: राहुल गांधी ने नेताओं की फोन हैकिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

सवाल : इस बार आपके सामने बीजेपी से एक रिटायर्ड IAS प्रत्याशी मैदान में है. किस तरह की टक्कर होगी?
जवाब : वह बाहरी प्रत्याशी हैं. एकदम कमजोर प्रत्याशी और फर्जी आदिवासी हैं. यहां के लोगों को बेवकूफ बनाने वाला आदमी और बिल्कुल डमी प्रत्याशी है हमारे सामने टक्कर के लायक नहीं है.

सवाल : भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम आप पर भ्रष्टाचार, जमाखोरी, विकास नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. इस पर आपका क्या कहना है?
जवाब : नीलकंठ टेकाम में दम होगा, तो धनोरा में आकर FIR करा दे मेरे खिलाफ. एक मामला है ही नहीं. एक भी भ्रष्टाचार के लिए कोई आंदोलन ही नहीं किया है. आरोप लगाना उसका धर्म है. लेकिन नीलकंठ टेकाम को चैलेंज करता हूं कि अगर एक भी प्रकरण होगा, अगर वह आईएएस हैं, तो एक भी प्रकरण को लेकर इसी गांव के थाने में FIR करा देगा. तो मैं मान जाऊंगा उसको.

सवाल : कांग्रेस ने अब तक 8 से भी ज्यादा घोषणाएं कर दी हैं. मेनिफेस्टो कब तक आएगा? क्या यह घोषणाएं मेनिफेस्टो में शामिल होंगी?
जवाब : अब सब घोषणा तो कर दिए हैं. किसान को, महिलाओं को, बेरोजगारों को, हमारे बच्चों को और बचा क्या है? समय हो गया है. एक दो और आएगा अभी.

सवाल : पिछले दिनों आमसभा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनकी सरकार फिर से बनी, तो किसानों को 3000 से अधिक धान का समर्थन मूल्य मिलेगा. यदि नहीं मिला तो वह इस्तीफा दे देंगे. इस पर आपका क्या कहना है?
जवाब : निश्चित तौर पर मैं भी गारंटी लेता हूं कि वर्ष 2028 के पहले अगर मान लो किसानों को ₹3600 नहीं मिल पाएगा, तो मैं भी अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.