ETV Bharat / state

कांकेर राजमहल से मूर्ति चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कांकेर राजमहल से मूर्ति चोरी का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. Kanker palace idol theft accused arrested 8 जनवरी 2021 को प्राचीन अष्ट धातु की मूर्ति चोरी हुई थी. पुलिस ने Kanker palace के चौकीदार की मदद से आरोपी को पकड़ा है.

accused of idol theft in Rajmahal arrested
राजमहल में हुई मूर्ति चोरी का आरोपी पकड़ाया
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:26 PM IST

राजमहल में हुई मूर्ति चोरी का आरोपी पकड़ाया

कांकेर: कांकेर राजमहल से मूर्ति चोरी के आरोपी को आखिरकार 2 साल बाद पुलिस ने पकड़ लिया है. युवक के पास से पुलिस ने प्राचीन मूर्ति भी बरामद किया है.Accused of idol stolen from Kanker palace arrested आरोपी युवक मूर्ति को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था.kanker news update पुलिस ने राजमहल के चौकीदार की मदद से आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के पास से बरामद मूर्ति काफी प्राचीन है.

इंटरनेशनल मार्केट में लाखों में है मूर्ति की कीमत:आरोपी युवक ने 8 जनवरी 2021 को रियासत कालीन मेला के दिन राजमहल में घुसकर बेशकीमती प्राचीन अष्ट धातु की मूर्ति चुरा ली थी. Accused of idol stolen from Kanker palace arrested आरोपी इस मूर्ति को बेचने की फिराक में था. राजमहल के एक चौकीदार ने दुकान में मूर्ति बेचते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के पास से बरामद मूर्ति हजारों साल पुरानी बताई जा रही है.kanker news update इस मूर्ति की इंटरनेशनल मार्केट में लाखों रुपए कीमत आंकी जा रही है.

आरोपी ने अपराध स्वीकारा: कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि "21 जनवरी 2021 को कांकेर राजमहल में सुरंग बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. Accused of idol stolen from Kanker palace arrested एक मूर्ति और पुराने ऐतिहासिक बर्तन की चोरी हुई थी. लगभग 90 हजार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रविवार को राजमहल के पास मूर्ति बेचने की फिराक में घूम रहे दीपक देहारी के बारे में सूचना मिली थी. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने जनवरी 2021 में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कही है. आरोपी के पास से एक मूर्ति बरामद की गई है. उसने चोरी किए बर्तनों को फेरी वाले कबाड़ी के पास बेचने की बात कही है.kanker news update पूर्व में भी चोरी के आरोप में आरोपी जेल जा चुका है. आरोपी को न्यायिक रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है."

यह भी पढें: देवी देवताओं के ढाई परिक्रमा के साथ रियासत कालीन कांकेर मेले की हुई शुरुआत

कांकेर रियासत: कांकेर रियासत की नींव बारहवीं शताब्दी में पड़ी. कई पीढ़ियों तक इनका शासन रहा. kanker news update आजादी के बाद भी कांकेर रियासत की अपनी अलग पहचान बनी हुई है. Accused of idol stolen from Kanker palace arrested दशहरा मिलन समारोह जैसे आयोजनों में आज भी हजारों की संख्या में रियासत के दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीण राजमहल में जुटते हैं.

राजमहल में हुई मूर्ति चोरी का आरोपी पकड़ाया

कांकेर: कांकेर राजमहल से मूर्ति चोरी के आरोपी को आखिरकार 2 साल बाद पुलिस ने पकड़ लिया है. युवक के पास से पुलिस ने प्राचीन मूर्ति भी बरामद किया है.Accused of idol stolen from Kanker palace arrested आरोपी युवक मूर्ति को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था.kanker news update पुलिस ने राजमहल के चौकीदार की मदद से आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के पास से बरामद मूर्ति काफी प्राचीन है.

इंटरनेशनल मार्केट में लाखों में है मूर्ति की कीमत:आरोपी युवक ने 8 जनवरी 2021 को रियासत कालीन मेला के दिन राजमहल में घुसकर बेशकीमती प्राचीन अष्ट धातु की मूर्ति चुरा ली थी. Accused of idol stolen from Kanker palace arrested आरोपी इस मूर्ति को बेचने की फिराक में था. राजमहल के एक चौकीदार ने दुकान में मूर्ति बेचते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के पास से बरामद मूर्ति हजारों साल पुरानी बताई जा रही है.kanker news update इस मूर्ति की इंटरनेशनल मार्केट में लाखों रुपए कीमत आंकी जा रही है.

आरोपी ने अपराध स्वीकारा: कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि "21 जनवरी 2021 को कांकेर राजमहल में सुरंग बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. Accused of idol stolen from Kanker palace arrested एक मूर्ति और पुराने ऐतिहासिक बर्तन की चोरी हुई थी. लगभग 90 हजार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रविवार को राजमहल के पास मूर्ति बेचने की फिराक में घूम रहे दीपक देहारी के बारे में सूचना मिली थी. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने जनवरी 2021 में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कही है. आरोपी के पास से एक मूर्ति बरामद की गई है. उसने चोरी किए बर्तनों को फेरी वाले कबाड़ी के पास बेचने की बात कही है.kanker news update पूर्व में भी चोरी के आरोप में आरोपी जेल जा चुका है. आरोपी को न्यायिक रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है."

यह भी पढें: देवी देवताओं के ढाई परिक्रमा के साथ रियासत कालीन कांकेर मेले की हुई शुरुआत

कांकेर रियासत: कांकेर रियासत की नींव बारहवीं शताब्दी में पड़ी. कई पीढ़ियों तक इनका शासन रहा. kanker news update आजादी के बाद भी कांकेर रियासत की अपनी अलग पहचान बनी हुई है. Accused of idol stolen from Kanker palace arrested दशहरा मिलन समारोह जैसे आयोजनों में आज भी हजारों की संख्या में रियासत के दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीण राजमहल में जुटते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.