कांकेर: कांकेर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने अपने गृह ग्राम कोरर में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने पोलिंग बूथों का जायजा किया. कांकेर शहर से लगे गोविंदपुर में मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे बिरेश ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे
बीरेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी शहरी मतदाताओं के साथ ग्रामीण मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. खासकर ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं.
बीरेश ने कहा कि कुछ मतदान केंद्र में आधार कार्ड नहीं लाने को लेकर दिक्कतें सामने आ रही है. जिसे दूर करने के लिए निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है. अभी तक किसी तरह की ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है.
उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर निर्भय होके मतदान करें.