कांकेर: कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने जिले के नक्सल प्रभावित ठेमा और बांस पत्तर इलाके का दौरा किया (kanker Collector Priyanka Shukla visited Naxal areas ) है. जिला मुख्यालाय से करीब 25 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित ठेमा और बांस पत्तर इलाके में कलेक्टर ने इस दौरान प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा के तहत वन विभाग द्वारा बनाये गए चेक डैम का निरीक्षण किया. जल संरक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
घने जंगलों का किया दौरा: चेक डैम का निरीक्षण करने कलेक्टर प्रियंका शुक्ला नक्सल प्रभावित इलाके में मुख्य सड़क से 200 मीटर घने जंगलों में जा पहुंची थी. कलेक्टर ने इस दौरान ठेमा के छात्रावास और प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया और बच्चों से गिनती सुन उन्हें चॉकलेट भी बांटे.
यह भी पढ़ें: कांकेर में स्कूली छात्र क्यों पहुंचे कलेक्टर कार्यालय ?
जल संरक्षण बेहद जरूरी: इस दौरान नवनियुक्त कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कहा कि जल संरक्षण बेहद आवश्यक है. प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा के तहत वन विभाग के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, उसका निरीक्षण करने वो पहुंची हैं. आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण बेहद जरुरी है. इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है.