कांकेर: कांकेर में चुनावी घमासान चरम पर है. यहां उम्मीदवारों की तरफ से लगातार नामांकन फॉर्म खरीदने का सिलसिला जारी है. नामांकन के समय शक्ति प्रदर्शन को लेकर भी नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टियों के बीच भी शक्ति प्रदर्शन को लेकर जोर आजमाइश का दौर शुरू हो चुका है. सभी दल अपने अपने समर्थकों को लेकर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. इस बीच कांकेर में करीब 20 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है.
कांकेर में 13 अक्टूबर से शुरू हुआ नामांकन: कांकेर में 13 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है. अब तक कांग्रेस, बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों के 20 नेताओं ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. तीन बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस के दो उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि 19 अक्टूबर को बीजेपी नेता शक्ति प्रदर्शन के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं.
आशाराम नेताम का कांग्रेस उम्मीदवार शंकर धुर्वा पर हमला: कांकेर से बीजेपी के उम्मीदवार आशाराम नेताम ने कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर धुर्वा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अपने विधायक रहते हुए शंकर धुर्वा ने जो नाकामी दिखाई थी. उसे जनता के पास पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने जनता की तरफ से बीजेपी को आशीर्वाद मिलने की बात कही है. इस बार कांकेर से बीजेपी के जीतने का दावा आशाराम नेताम ने किया है.
आज कांकेर में कुल 16 नामांकन फॉर्म बिके हैं. लेकिन अब तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन फॉर्म उम्मीदवारों ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहले चरण में बस्तर संभाग, राजनांदगांव और कवर्धा से जुड़े इलाकों में चुनाव होने हैं. कुल 20 सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें कांकेर की तीनों सीटें भी शामिल है. पहले चरण के लिए 13 अक्टूबर को चुनावी अधिसूचना जारी हुई है. जबकि नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की की जांच 21 अक्टूबर तक की जाएगी. 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. सात नवंबर मंगलवार को 20 सीटों पर छत्तीसगढ़ में मतदान होगा.जबकि नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे.