ETV Bharat / state

जागरूकता भी रेवेन्यू भी: मास्क नहीं लगाने वालों से अब तक 10 लाख रुपये की वसूली - Kanker news

कांकेर जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों और मास्क नहीं लगाने वालों से 10 लाख रुपये की वसूली की गई है. जिले में कोरोना संक्रमण कम करने के लिए पुलिस और प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है.

in-kanker-district-rs-10-lakh-recovered-from-those-who-violated-lockdown-and-did-not-apply-masks
कांकेर में मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:06 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 12:11 PM IST

कांकेर: जिले में लॉकडाउन के दौरान शहर से लेकर गांव की गलियों तक पुलिस का पहरा काफी ज्यादा कड़ा है. दिन हो या रात हर वक्त पुलिस के जवान प्रशासनिक अमले के साथ पहरे पर तैनात हैं. लाॅकडाउन के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर बिना काम वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले 4 हजार 684 व्यक्तियों से 27 फरवरी से 18 अप्रैल तक 10 लाख 09 हजार 190 रुपये की वसूली की गई है.

in-kanker-district-rs-10-lakh-recovered-from-those-who-violated-lockdown-and-did-not-apply-masks
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार सार्वजनिक जगहों पर मास्क और फेस कवर नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत चालानी कार्रवाई कर 10 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली हुई है.

in-kanker-district-rs-10-lakh-recovered-from-those-who-violated-lockdown-and-did-not-apply-masks
सड़क पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी

कहां कितनी वसूली

  • नगर पालिका कांकेर में 959 व्यक्तियों से 1 लाख 76 हजार रुपये की वसूली
  • नगर पंचायत नरहरपुर में 178 व्यक्तियों से 61 हजार 150 रुपये वसूले गए
  • नगर पंचायत चारामा में 598 लोगों से 1 लाख 43 हजार 700 रुपये की वसूली
  • नगर पंचायत पखांजूर में 1,137 लोगों से 3 लाख 24 हजार 800 रुपये की वसूली
  • नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 983 लोगों से 1 लाख 71 हजार 810 रुपये की वसूली
  • नगर पंचायत अंतागढ़ में 829 लोगों से 1 लाख 31 हजार 630 रुपये की वसूली

कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका पालन कराने में जिले की प्रशासन और पुलिस लगातार डटी हुई है. पुलिस-प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार घरों में रहने और बहुत जरूरत होने पर ही बाहर निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कांकेर में 20 अप्रैल को 473 एक्टिव केस सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 में जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

20 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस15,625
कुल एक्टिव केस1,25,688
अबतक कुल पॉजिटिव5,74,299
मंगलवार को मौत181
अबतक कुल मौत6274

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर20745
दुर्ग16354
राजनांदगांव9490
बिलासपुर9773
बलौदाबाजार7397

कांकेर: जिले में लॉकडाउन के दौरान शहर से लेकर गांव की गलियों तक पुलिस का पहरा काफी ज्यादा कड़ा है. दिन हो या रात हर वक्त पुलिस के जवान प्रशासनिक अमले के साथ पहरे पर तैनात हैं. लाॅकडाउन के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर बिना काम वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले 4 हजार 684 व्यक्तियों से 27 फरवरी से 18 अप्रैल तक 10 लाख 09 हजार 190 रुपये की वसूली की गई है.

in-kanker-district-rs-10-lakh-recovered-from-those-who-violated-lockdown-and-did-not-apply-masks
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार सार्वजनिक जगहों पर मास्क और फेस कवर नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत चालानी कार्रवाई कर 10 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली हुई है.

in-kanker-district-rs-10-lakh-recovered-from-those-who-violated-lockdown-and-did-not-apply-masks
सड़क पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी

कहां कितनी वसूली

  • नगर पालिका कांकेर में 959 व्यक्तियों से 1 लाख 76 हजार रुपये की वसूली
  • नगर पंचायत नरहरपुर में 178 व्यक्तियों से 61 हजार 150 रुपये वसूले गए
  • नगर पंचायत चारामा में 598 लोगों से 1 लाख 43 हजार 700 रुपये की वसूली
  • नगर पंचायत पखांजूर में 1,137 लोगों से 3 लाख 24 हजार 800 रुपये की वसूली
  • नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 983 लोगों से 1 लाख 71 हजार 810 रुपये की वसूली
  • नगर पंचायत अंतागढ़ में 829 लोगों से 1 लाख 31 हजार 630 रुपये की वसूली

कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका पालन कराने में जिले की प्रशासन और पुलिस लगातार डटी हुई है. पुलिस-प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार घरों में रहने और बहुत जरूरत होने पर ही बाहर निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कांकेर में 20 अप्रैल को 473 एक्टिव केस सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 में जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

20 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस15,625
कुल एक्टिव केस1,25,688
अबतक कुल पॉजिटिव5,74,299
मंगलवार को मौत181
अबतक कुल मौत6274

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर20745
दुर्ग16354
राजनांदगांव9490
बिलासपुर9773
बलौदाबाजार7397
Last Updated : Apr 21, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.