कांकेर: जिले में लॉकडाउन के दौरान शहर से लेकर गांव की गलियों तक पुलिस का पहरा काफी ज्यादा कड़ा है. दिन हो या रात हर वक्त पुलिस के जवान प्रशासनिक अमले के साथ पहरे पर तैनात हैं. लाॅकडाउन के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर बिना काम वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले 4 हजार 684 व्यक्तियों से 27 फरवरी से 18 अप्रैल तक 10 लाख 09 हजार 190 रुपये की वसूली की गई है.
कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार सार्वजनिक जगहों पर मास्क और फेस कवर नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत चालानी कार्रवाई कर 10 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली हुई है.
कहां कितनी वसूली
- नगर पालिका कांकेर में 959 व्यक्तियों से 1 लाख 76 हजार रुपये की वसूली
- नगर पंचायत नरहरपुर में 178 व्यक्तियों से 61 हजार 150 रुपये वसूले गए
- नगर पंचायत चारामा में 598 लोगों से 1 लाख 43 हजार 700 रुपये की वसूली
- नगर पंचायत पखांजूर में 1,137 लोगों से 3 लाख 24 हजार 800 रुपये की वसूली
- नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 983 लोगों से 1 लाख 71 हजार 810 रुपये की वसूली
- नगर पंचायत अंतागढ़ में 829 लोगों से 1 लाख 31 हजार 630 रुपये की वसूली
कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका पालन कराने में जिले की प्रशासन और पुलिस लगातार डटी हुई है. पुलिस-प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार घरों में रहने और बहुत जरूरत होने पर ही बाहर निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कांकेर में 20 अप्रैल को 473 एक्टिव केस सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 में जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.
20 अप्रैल के आंकड़े-
नए एक्टिव केस | 15,625 |
कुल एक्टिव केस | 1,25,688 |
अबतक कुल पॉजिटिव | 5,74,299 |
मंगलवार को मौत | 181 |
अबतक कुल मौत | 6274 |
राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस
रायपुर | 20745 |
दुर्ग | 16354 |
राजनांदगांव | 9490 |
बिलासपुर | 9773 |
बलौदाबाजार | 7397 |