ETV Bharat / state

NGT के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन - वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

चारामा ब्लॉक से रेत ठेकेदार मनमाने ढंग से दिन रात एक कर अवैध तरीको से रेत का खनन और परिवाहन कर रहे हैं. इस पर जिले का खनिज विभाग मौन बैठा हुआ है.

illegal mining of sand
चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:53 PM IST

कांकेर: जिले में हाल ही में 3 नए रेत खदानों की नीलामी की गई है. पहले से 12 रेत खदान स्वीकृत है. अब जिले में कुल 15 रेत खदानों को स्वीकृति मिल गई है. 15 रेत खदानों में सबसे ज्यादा चारामा विकासखंड के महानदी के तटों पर है. खनिज विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्वीकृत किए गए खदानों में पर्यवारण स्वीकृति मिली हुई है. लेकिन रेत ठेकेदार मनमाने ढंग से दिन रात एक कर अवैध तरीको से रेत का खनन और परिवाहन कर रहे हैं.

चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन

भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नोटिफिकेशन और इसमें किए गए संशोधनों के मुताबिक रेत खदानों में खनन संचालन के लिए दी गई पर्यावरणीय अनापत्ति में, रेत का खनन मानव श्रम से किया जाना चाहिए. जिसमें मशीनों से रेत उत्खनन पूर्णता प्रतिबंधित है. लेकिन रेत उत्खनन में ठेकेदार राष्ट्रीय हरित न्यायालय (एनजीटी) के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं और जिले का खनिज विभाग मौन साधे बैठा है.

चेन माउंटेन से रेत खनन

पर्यवारण मामलों के जानकर हेमलाल मरकाम कहते हैं कि नई सरकार के गठन के बाद ग्राम पंचायतों से खदान संचालन जारी करने की शक्ति वापस लिए जाने के बाद, छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक निविदा के जरिए उत्खनन पट्टा आवंटित किया गया है. छत्तीसगढ़ कि प्रदेश सरकार रेत खदानों में अवैध खनन रोकने के लिए रेत खदानों का आवंटन कर रही है. दूसरी ओर जिले के चारामा विकासखंड के रेतखदानों में चेन माउंटेन मशीन से दिन-रात रेत खनन किया जा रहा है.

illegal mining of sand
चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन

रेत ठेकेदार से ग्रामीणों के विवाद के बाद हरकत में आया प्रशासन

नदियों में रेत खनन से होने वाले नुकसान

रेत खनन से नदियों का तंत्र प्रभावित होता है. इससे नदियों की खाद्य श्रृंखला खत्म होती है. रेत के खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीनों के कारण नदी की जैवि विविधता पर भी असर पड़ता है. रेत खनन से नदियों के प्रवाह पर असर पड़ता है. जिससे भू कटाव बढ़ने से भूस्खलन जैसी आपदा होने की संभावना बनी रहती है. अवैध रेत खनन से सरकारी खजाने को हर साल हजारों करोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है.

की जाएगी कार्रवाई

जिला खनिज अधिकरी प्रमोद नायक ने बताया कि पिछले साल 4 से 5 खदानों में चैन माउंटेन से रेत निकालने पर कार्रवाई की गई थी. आगे भी अगर ऐसी घटना सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

illegal mining of sand
चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन

रेत उगाही का चारागाह बना चारामा

बरहाल अधिकरियों के अपने तर्क हैं. लेकिन जिले के चारामा ब्लॉक रेत उगाही का चारागाह बना हुआ है. जहां जीवनदायिनी महानदी का सीना छलनी कर दिन-रात एक कर ठेकेदार बड़े-बड़े चेन माउंटेन मशीनों से रेत खनन कर परिवाहन में लगे हुए हैं.

कांकेर: जिले में हाल ही में 3 नए रेत खदानों की नीलामी की गई है. पहले से 12 रेत खदान स्वीकृत है. अब जिले में कुल 15 रेत खदानों को स्वीकृति मिल गई है. 15 रेत खदानों में सबसे ज्यादा चारामा विकासखंड के महानदी के तटों पर है. खनिज विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्वीकृत किए गए खदानों में पर्यवारण स्वीकृति मिली हुई है. लेकिन रेत ठेकेदार मनमाने ढंग से दिन रात एक कर अवैध तरीको से रेत का खनन और परिवाहन कर रहे हैं.

चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन

भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नोटिफिकेशन और इसमें किए गए संशोधनों के मुताबिक रेत खदानों में खनन संचालन के लिए दी गई पर्यावरणीय अनापत्ति में, रेत का खनन मानव श्रम से किया जाना चाहिए. जिसमें मशीनों से रेत उत्खनन पूर्णता प्रतिबंधित है. लेकिन रेत उत्खनन में ठेकेदार राष्ट्रीय हरित न्यायालय (एनजीटी) के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं और जिले का खनिज विभाग मौन साधे बैठा है.

चेन माउंटेन से रेत खनन

पर्यवारण मामलों के जानकर हेमलाल मरकाम कहते हैं कि नई सरकार के गठन के बाद ग्राम पंचायतों से खदान संचालन जारी करने की शक्ति वापस लिए जाने के बाद, छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक निविदा के जरिए उत्खनन पट्टा आवंटित किया गया है. छत्तीसगढ़ कि प्रदेश सरकार रेत खदानों में अवैध खनन रोकने के लिए रेत खदानों का आवंटन कर रही है. दूसरी ओर जिले के चारामा विकासखंड के रेतखदानों में चेन माउंटेन मशीन से दिन-रात रेत खनन किया जा रहा है.

illegal mining of sand
चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन

रेत ठेकेदार से ग्रामीणों के विवाद के बाद हरकत में आया प्रशासन

नदियों में रेत खनन से होने वाले नुकसान

रेत खनन से नदियों का तंत्र प्रभावित होता है. इससे नदियों की खाद्य श्रृंखला खत्म होती है. रेत के खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीनों के कारण नदी की जैवि विविधता पर भी असर पड़ता है. रेत खनन से नदियों के प्रवाह पर असर पड़ता है. जिससे भू कटाव बढ़ने से भूस्खलन जैसी आपदा होने की संभावना बनी रहती है. अवैध रेत खनन से सरकारी खजाने को हर साल हजारों करोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है.

की जाएगी कार्रवाई

जिला खनिज अधिकरी प्रमोद नायक ने बताया कि पिछले साल 4 से 5 खदानों में चैन माउंटेन से रेत निकालने पर कार्रवाई की गई थी. आगे भी अगर ऐसी घटना सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

illegal mining of sand
चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन

रेत उगाही का चारागाह बना चारामा

बरहाल अधिकरियों के अपने तर्क हैं. लेकिन जिले के चारामा ब्लॉक रेत उगाही का चारागाह बना हुआ है. जहां जीवनदायिनी महानदी का सीना छलनी कर दिन-रात एक कर ठेकेदार बड़े-बड़े चेन माउंटेन मशीनों से रेत खनन कर परिवाहन में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.