कांकेर: कांकेर में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हमर लक्ष्य अभियान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट आया है. इस बार के रिजल्ट ने 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
बच्चों में ऐसे लाया गया सुधार: माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा के परिणाम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के पांच विद्यार्थियों ने राज्य के मेरिट सूची में स्थान बनाया है. जिले में संचालित 247 हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में हमर लक्ष्य अभियान चलाकर बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट में सुधार के लिए विशेष प्रयास किया गया था.हमर लक्ष्य कार्यक्रम का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार करना. प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यार्थियों को तैयार करना और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना था.
मेरिट में 5 बच्चों ने मारी बाजी: राज्य के मेरिट सूची में कांकेर जिले से पांच बच्चों ने स्थान बनाया है. जिले के 71 विद्यार्थी जेईई एडवांस चयनित हुए हैं, जो जिले के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने रिजल्ट देने वाले प्राचार्यों को प्रतिक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया.
क्या कहती हैं जिला कलेक्टर: कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि "हमर लक्ष्य अभियान चलाकर जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को परीक्षा के पूर्व बेहरत परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित किया गया था.परिणामस्वरूप जिले में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में बेहतर परिणाम देखने को मिला है. कक्षा 10वीं में 90.32 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसी तरह हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में 91.47 फीसद परिणाम विद्यार्थियों ने प्राप्त किए हैं. इस बार के परिणाम ने पिछले 10 वर्षों के परिणामों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है."