ETV Bharat / state

कांकेर में पूर्व सरपंच का घर से मिला शव, बड़े बेटे पर हत्या की आशंका

कांकेर शहर से सटे ग्राम ढेलकाबोड में पूर्व महिला सरपंच (former lady sarpanch) की घर में खून से लथपथ लाश मिली है. घटना के बाद से महिला का बड़ा बेटा फरार (eldest son absconding) है. पुलिस को बड़े बेटे के हाथों मां का हत्या की आशंका (suspicion of murder) है.

Ex-sarpanch body found from home, elder son suspected of murder
कांकेर में भूतपूर्व सरपंच का घर से मिला शव
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 7:58 PM IST

कांकेरः शहर से सटे ग्राम ढेलकाबोड में भूतपूर्व महिला सरपंच की घर में खून से लथपथ लाश मिली है. घटना के बाद से महिला का बड़ा बेटा फरार (son absconding) है. पुलिस को बड़े बेटे के हाथों मां की हत्या (mother murder) की आशंका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कांकेर में पूर्व सरपंच का घर से मिला शव

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढेलकाबोड निवासी प्रमिला सोरी शव उसके घर के कमरे में मिला. मौके पर मौजूद साक्ष्य महिला की हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. एसडीओपी चित्रा वर्मा ने बताया कि मृतिका का बड़ा बेटा घटना के बाद से फरार है. उसका मोबाइल फोन भी नहीं लग रहा है. पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि आए दिन मृतिका के बड़े बेटे के साथ घरेलू विवाद होता रहता था. प्रथम दृष्टया बड़े बेटे पर हत्या की आशंका है. पुलिस जांच में जुटी है.

कांकेर: हिट एंड रन केस में 2 की मौत

काम को लेकर होता था मां से विवाद
मृतिका के छोटे बेटे कृष्णा शोरी ने बताया कि दोस्त के यहां रात को रुक गया था. सुबह घर आकर देखा तो मां का शव बिस्तर ओर पड़ा था. बड़े भाई के साथ काम न करने को लेकर मां के साथ आए दिन लड़ाई होता था.

कांकेरः शहर से सटे ग्राम ढेलकाबोड में भूतपूर्व महिला सरपंच की घर में खून से लथपथ लाश मिली है. घटना के बाद से महिला का बड़ा बेटा फरार (son absconding) है. पुलिस को बड़े बेटे के हाथों मां की हत्या (mother murder) की आशंका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कांकेर में पूर्व सरपंच का घर से मिला शव

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढेलकाबोड निवासी प्रमिला सोरी शव उसके घर के कमरे में मिला. मौके पर मौजूद साक्ष्य महिला की हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. एसडीओपी चित्रा वर्मा ने बताया कि मृतिका का बड़ा बेटा घटना के बाद से फरार है. उसका मोबाइल फोन भी नहीं लग रहा है. पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि आए दिन मृतिका के बड़े बेटे के साथ घरेलू विवाद होता रहता था. प्रथम दृष्टया बड़े बेटे पर हत्या की आशंका है. पुलिस जांच में जुटी है.

कांकेर: हिट एंड रन केस में 2 की मौत

काम को लेकर होता था मां से विवाद
मृतिका के छोटे बेटे कृष्णा शोरी ने बताया कि दोस्त के यहां रात को रुक गया था. सुबह घर आकर देखा तो मां का शव बिस्तर ओर पड़ा था. बड़े भाई के साथ काम न करने को लेकर मां के साथ आए दिन लड़ाई होता था.

Last Updated : Oct 30, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.