ETV Bharat / state

कांकेर: हाथियों ने चट किए धान, फसलों को भी पहुंचाया नुकसान

चारामा ब्लाक में इन दिनों हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. हाथियों ने बरकाछार में कई घर तोड़ दिए, फसलों को नुकसान पहुंचाया और धान की बोरियां चट कर गए.

Elephants ate many sacks of paddy in Kanker Charama
हाथियों ने तोड़ा घर
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 2:39 PM IST

कांकेर: जिले के चारामा ब्लाक में बीते चार दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. अब तक दर्जनों घर-मकान और कई एकड़ फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है . क्षेत्र में हाथियों के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है. गुरुवार रात सिरसिदा के जंगलों से आगे बढ़ते हुए हाथियों के दल ने बरकाछार और कहाड़गोंदी में जमकर उत्पात मचाया.

हाथियों ने तोड़ा घर

पढ़ें-SPECIAL: नहीं थम रहा हाथियों और मानव के बीच का द्वंद, वन विभाग के पास नहीं है कोई उपाय

हाथियों का दल ग्राम रतेडीह और कुर्रूटोला के जंगलों में देखा गया. मंगलवार पलेवा में हाथियों के होने की सूचना मिलने के बाद से वन विभाग चारामा की टीम लगातार हाथियों के दल की निगरानी में लगी हुई है. 8 दिसंबर की रात को हाथियो का दल पलेवा से पिपरौद, चिनौरी, से कानापोड़ होते हुए झिपाटोला के जंगलों से 9 दिसंबर की सुबह सिरसिदा के जंगलों में जा पहुंचा. दिन भर वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में लगी रही.

Elephants ate many sacks of paddy in Kanker Charama
हाथियों ने चट किए धान

बरकाछार में मचाया उत्पात

बुधवार को सिरसिदा के जिस जगह पर हाथियों का दल था वहां से महज आधा किमी में शादी का आयोजन था. गाने, ढोल नागड़े की आवाज के चलते हाथियों का दल बड़ेगौरी के जंगलों की ओर बढ़ा और जंगल के रास्ते से ही बरकाछार गांव तक पहुंच गया. हाथियों ने कई घरों, बाड़ियों, खेतों, दीवालों को नुकसान पहुंचाया. घरों में रखे धान की बोरी, कोठी के धान की बोरियों को निकालकर तहस-नहस किया. हाथियों का ये दल कहाड़गोदी के गांव से होते हुए रतेडीह के जंगलों तक पहुंचा.

Elephants ate many sacks of paddy in Kanker Charama
फसलों को पहुंचाया नुकसान

गांव को किया अलर्ट

कहाड़गोदी में भी हाथियों ने जमकर उत्पाद मचाया. वन विभाग लगातार हाथियों के दल की ट्रेसिंग कर रही है. विभाग हाथियों के किए जा रहे नुकसान का सर्वे कर प्रकरण भी तैयार किया जा रहा है. वहीं विभाग आम जनता को हाथियों से दूर रहने, घरों के आसपास आग जलाकर और घर के सामने लाईट जलाने और रात को घर मे रहने की ही सलाह दी है. विभाग ने लोगों को हाथी आसपास आने पर हल्ला नहीं करने की सलाह दी है.

Elephants ate many sacks of paddy in Kanker Charama
हाथियों ने तोड़ा घर

कांकेर: जिले के चारामा ब्लाक में बीते चार दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. अब तक दर्जनों घर-मकान और कई एकड़ फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है . क्षेत्र में हाथियों के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है. गुरुवार रात सिरसिदा के जंगलों से आगे बढ़ते हुए हाथियों के दल ने बरकाछार और कहाड़गोंदी में जमकर उत्पात मचाया.

हाथियों ने तोड़ा घर

पढ़ें-SPECIAL: नहीं थम रहा हाथियों और मानव के बीच का द्वंद, वन विभाग के पास नहीं है कोई उपाय

हाथियों का दल ग्राम रतेडीह और कुर्रूटोला के जंगलों में देखा गया. मंगलवार पलेवा में हाथियों के होने की सूचना मिलने के बाद से वन विभाग चारामा की टीम लगातार हाथियों के दल की निगरानी में लगी हुई है. 8 दिसंबर की रात को हाथियो का दल पलेवा से पिपरौद, चिनौरी, से कानापोड़ होते हुए झिपाटोला के जंगलों से 9 दिसंबर की सुबह सिरसिदा के जंगलों में जा पहुंचा. दिन भर वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में लगी रही.

Elephants ate many sacks of paddy in Kanker Charama
हाथियों ने चट किए धान

बरकाछार में मचाया उत्पात

बुधवार को सिरसिदा के जिस जगह पर हाथियों का दल था वहां से महज आधा किमी में शादी का आयोजन था. गाने, ढोल नागड़े की आवाज के चलते हाथियों का दल बड़ेगौरी के जंगलों की ओर बढ़ा और जंगल के रास्ते से ही बरकाछार गांव तक पहुंच गया. हाथियों ने कई घरों, बाड़ियों, खेतों, दीवालों को नुकसान पहुंचाया. घरों में रखे धान की बोरी, कोठी के धान की बोरियों को निकालकर तहस-नहस किया. हाथियों का ये दल कहाड़गोदी के गांव से होते हुए रतेडीह के जंगलों तक पहुंचा.

Elephants ate many sacks of paddy in Kanker Charama
फसलों को पहुंचाया नुकसान

गांव को किया अलर्ट

कहाड़गोदी में भी हाथियों ने जमकर उत्पाद मचाया. वन विभाग लगातार हाथियों के दल की ट्रेसिंग कर रही है. विभाग हाथियों के किए जा रहे नुकसान का सर्वे कर प्रकरण भी तैयार किया जा रहा है. वहीं विभाग आम जनता को हाथियों से दूर रहने, घरों के आसपास आग जलाकर और घर के सामने लाईट जलाने और रात को घर मे रहने की ही सलाह दी है. विभाग ने लोगों को हाथी आसपास आने पर हल्ला नहीं करने की सलाह दी है.

Elephants ate many sacks of paddy in Kanker Charama
हाथियों ने तोड़ा घर
Last Updated : Dec 11, 2020, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.