कांकेर: नरहरपुर क्षेत्र में संविदा लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. घटना बुधवार की है. लाइन मरम्मत के दौरान ये हादसा हुआ. इस मामले को लेकर संविदा बिजली कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय बिजली अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा है.
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
संविदा कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि स्थायी लाइनमैन होने के बावजूद एक संविदा कर्मचारी से लाइन मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा था. संविदा कर्मचारियों ने कहा कि ये उनके भर्ती नियम के विपरीत है. उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की बात कही है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
एनएचएम के 450 संविदाकर्मी 19 से हड़ताल पर, राज्य सरकार की बढ़ेंगी मुश्किलें
पहले भी संविदा कर्मचारी की हो चुकी है मौत
संविदा कर्मचारी योगेश साहू ने बताया कि इस तरह की दुर्घटना सिर्फ संविदा कर्मचारियों के साथ ही हो रही है. इससे सभी संविदा कर्मचारियों में डर का माहौल बन गया है. उन्होंने बताया कि 2016 बैच के संविदा कर्मचारी राकेश मंडावी की भी 11-KV लाइन मरम्मत के दौरान मौत हो गई थी.
मामले में बनी जांच समिति
संविदा कर्मचारी नरेंद्र साहू ने बताया कि हमारे साथी राकेश मड़ावी की मौत की जांच होनी चाहिए. साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमें बिना सुरक्षा उपकरण के पोल में चढ़ा दिया जाता है. वहीं इस पूरे मामले में अधीक्षण अभियंता आर घोष ने बताया कि पूरे मामले को लेकर जांच समिति बना दी गई है.