ETV Bharat / state

खेल-खेल में सांप को गले में डालना पड़ा महंगा, सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत - ग्रामीण

खेल-खेल में सांप के गले लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. सांप का खेल दिखाने आये एक सपेरे ने खेल-खेल में जहरीले सांप को सुरेश मंडल के गले में डाल डिया. इसी दौरान सांप ने सुरेश मंडल को काट लिया.

सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 11:33 PM IST

कांकेर: पखांजूर के पी.व्ही-19 गांव में खेल-खेल में सांप के गले लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. सांप का खेल दिखाने आये एक सपेरे ने खेल-खेल में जहरीले सांप को सुरेश मंडल के गले में डाल डिया. इसी दौरान सांप ने सुरेश मंडल को काट लिया.

सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत

सांप काटने के बाद सुरेश मंडल को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सपेरे को पकड़ उसकी जमकर पिटाई कर दी.

आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल
ग्रामीणों ने बताया कि सपेरा खेल दिखा रहा था, इसी दौरान उसने सुरेश मंडल को अपने पास बुलाया और उसके गले में जहरीले नाग को डाल दिया. ग्रामीण जब तक संभल पता सांप ने उसे डंस लिया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें: ETV ETV ETV बारिश ने दे दी दस्तक, फिर खतरे के बीच स्कूलों में बैठेंगे बच्चे

सपेरे की जमकर पिटाई
सुरेश मंडल की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने सपेरे की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने सपेरे को पुलिस को सौंप दिया. मामले में पखांजुर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि सपेरे से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद मामले में विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

कांकेर: पखांजूर के पी.व्ही-19 गांव में खेल-खेल में सांप के गले लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. सांप का खेल दिखाने आये एक सपेरे ने खेल-खेल में जहरीले सांप को सुरेश मंडल के गले में डाल डिया. इसी दौरान सांप ने सुरेश मंडल को काट लिया.

सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत

सांप काटने के बाद सुरेश मंडल को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सपेरे को पकड़ उसकी जमकर पिटाई कर दी.

आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल
ग्रामीणों ने बताया कि सपेरा खेल दिखा रहा था, इसी दौरान उसने सुरेश मंडल को अपने पास बुलाया और उसके गले में जहरीले नाग को डाल दिया. ग्रामीण जब तक संभल पता सांप ने उसे डंस लिया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें: ETV ETV ETV बारिश ने दे दी दस्तक, फिर खतरे के बीच स्कूलों में बैठेंगे बच्चे

सपेरे की जमकर पिटाई
सुरेश मंडल की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने सपेरे की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने सपेरे को पुलिस को सौंप दिया. मामले में पखांजुर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि सपेरे से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद मामले में विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

Intro:कांकेर -जहरीले सांपो को पकड़कर उनका खेल दिखाने वाले सपेरे कही मिल जाये तो इनसे दूर ही रहने में समझदारी है , पखांजुर के पी व्ही 99 में जहरीले सांप के साथ खेल दिखा रहे सपेरे ने अचानक ग्रामीण के गले मे सांप को डाल दिया और इसी समय सांप ने ग्रामीण के गले मे डस लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने इसके बाद सपेरे की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है ।Body:पी व्ही 99 में सपेरा खेल दिखा रहा था तभी उसने सुरेश मंडल नाम के ग्रामीण को अपने पास बुलाया और उसके गले मे जहरीले नाग को डाल दिया , ग्रामीण जब तक संभल पता सांप ने उसे डस लिया , जिसके बाद उसे तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।

ग्रामीणों ने की पिटाई फिर सौपा पुलिस को
घटना के बाद ग्रामीणों ने सपेरे की जमकर पिटाई की ,और उसे पुलिस को सौप दिया है , पखांजुर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि सपेरे से पूछताछ की जा रही है ,उसके बाद विधिवध कार्यवाही की जाएगी।
Conclusion:जहरीले सर्प लेकर खुलेआम घूम रहे सपेरे
सपेरे खुलेआम जहरीले सर्प लेकर घर घर घूम रहे है लेकिन उसके बाद भी इनके खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही वन विभाग नही कर रही है , घर घर मे सपेरे सर्प बाहर निकालकर भिक्षा लेने पहुच जाते है ऐसे में खासकर बच्चो के लिए बड़ा खतरा बन सकता है । अब इस तरह की लापरवाही से एक ग्रामीण की मौत भी हो गई है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.