कांकेर: जिले में एक बार फिर भालुओं का आतंक देखने मिला है. तारस गांव में भालू ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया है.
युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती काराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्रारंभिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.
भालू का युवक पर अचानक किया हमला
दरअसल, युवक रमेश शोरी अपने घर की बाड़ी की तरफ से खेत की ओर जाने को निकल रहा था, तभी झाड़ियों में छुपे भालू ने उस पर अचानक से हमला कर दिया. युवक की चीख सुनकर ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू को वहां से खदेड़ा. उसके बाद घायल युवक को तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया. भालू के हमले से युवक की एक आंख खराब हो गई. वहीं उसकी दूसरी आंख और सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें-आवासीय कॉलोनियों के आस-पास घूमता दिखा भालू, दहशत में लोग-
बता दें कुछ दिनों पहले भी बस्ती में भालुओं के दिखने की शिकायत आई थी. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.