कांकेर: कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है. 2 दिनों से भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला स्वास्थ्य केंद्र से गायब हो गई है. डॉक्टरों के मुताबिक महेश्वरी नेताम दो दिन पहले अस्पताल आई थी, महिला को बुखार और हाथ पांव में दर्द की शिकायत थी. 15 अप्रैल की शाम को महिला को डॉक्टर मितेश रावटे ने अस्पताल में भर्ती किया था. सोमवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद महिला अस्पताल से गायब हो गई.
सामान भी अस्पताल में ही छोड़ दिया: महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को कोविड अस्पताल शिफ्ट करने की बात चल रही थी. इस बात से महिला घबरा गई, और बिना किसी को बताए अस्पताल से चली गई. मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. सीएमओ डॉक्टर ध्रुव ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Covid vaccination : छत्तीसगढ़ में बंद है कोविड वैक्सीनेशन, जानिए क्या हैं आंकड़े
कांकेर में कोरोना: सोमवार को कांकेर में 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा के 14 मरीज है. 4 भानुप्रतापपूर , 2 कांकेर, 3 अन्तागढ़, चारामा 2, नरहरपुर 2 है. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 104 पहुंच गई है. 7 मरीज कोविड 19 के संक्रमण से ठीक हुए हैं. प्रदेश में 17 अप्रैल को कोरोना के 476 मामले सामन आए हैं. प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 8.47 प्रतिशत है.
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव केस 2000 के पार, पॉजिटिविटी रेट घटी
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 476 नए केस मिलने के बाद कुल कोरोना केस की संख्या 2222 हो गई है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर घट कर 8.47 प्रतिशत है. सोमवार को कोरोना से छत्तीसगढ़ में किसी की मौत नहीं हुई है.