कांकेर: बीएसएफ जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले शुक्रवार को ही अंतागढ़ में जवानों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई थी. कांकेर के कोयलीबेड़ा में BSF के 14 जवानों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. वहीं एक मजदूर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को पॉजिटिव मिले जवानों में 13 कोयलीबेड़ा और 1 जवान भानुप्रतापपुर कैंप से है.
जिले में अब संक्रमित जवानों का आकंड़ा 127 तक पहुंच गया है. जिसमे BSF के ही 119 जवान है, पिछले 5 दिनों में अंतागढ़ से लगातार BSF के जवानों में कोरोना संक्रमण की पहचान हो रही है. वहीं शुक्रवार को कोयलीबेड़ा में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में जवानों के कोरोना की चपेट में आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. संक्रमित जवानों को शनिवार सुबह कोविड-19 अस्पताल लाया जाएगा.
पढ़ें: रायपुर: सेक्स रैकेट की खबर पर पुलिस ने मारा छापा, लॉकडाउन में बर्थडे पार्टी मना रहे 9 गिरफ्तार
जवानों में लगातार संक्रमण की पहचान
कांकर में कोरोना के ज्यादतर मामले नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के ही हैं, जिले में अब तक कोरोना के 199 मामले सामने आ चुके है, जिसमे से 127 सुरक्षाबल के जवान हैं. ऐसे में नक्सल मोर्चे पर इसका गम्भीर असर पड़ सकता है. छुट्टी से लौटे जवान लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. लेकिन अब तक जवानों के छुट्टी पर जाने या लौटने को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं.
प्रदेश में हालात गंभीर
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़े 300 के पार चले गया हैं. आज करीब 400 से भी ज्यादा कोरोना सक्रमितों की पहचान की गई है. कुल मामलों की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक करीब 6 हजार 800 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2200 से भी ज्यादा लोगों का इलाज फिलहाल चल रहा है. लगभग 50 लोगों की जान भी जा चुकी है.