ETV Bharat / state

कांकेर: पत्रकारों पर हमले के आरोपी पूर्व विधायक प्रतिनिधि को कांग्रेस पार्टी ने किया निलंबित - पत्रकार कमल शुक्ला

कांकेर विधायक के पूर्व प्रतिनिधि और कांग्रेस के जिला महामंत्री गफ्फार मेमन को कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया. उस पर पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव पर हमले का आरोप है.

congress-party-suspended-former-mla-representative
पूर्व विधायक प्रतिनिधि को कांग्रेस पार्टी ने किया निलंबित
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 10:17 PM IST

कांकेर: 26 सितम्बर को कोतवाली थाना के सामने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पत्रकारों पर हमले के मामले में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कांकेर विधायक के पूर्व प्रतिनिधि और कांग्रेस के जिला महामंत्री गफ्फार मेमन को पार्टी से निलंबित कर दिया है. बता दें पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खबर प्रकाशन से नाराज होकर जानलेवा हमला किया था. जिसमे कमल शुक्ला को गंभीर चोट आई थी.

पढ़ें: IPL शुरू होते ही सक्रिय हुए सटोरिए, पुलिस प्रशासन अंजान

कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारों पर हमले के बाद प्रदेश भर के पत्रकारों ने इसकी निंदा करते हए कांकेर में धरना प्रदर्शन किया था. हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने सोमवार को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उसे आज पार्टी से भी उन्हें निलंबित कर दिया गया है. लेकिन कांकेर प्रेस क्लब ने इस कार्रवाई को मात्र खानापूर्ति की कार्रवाई करार दिया है. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर समेत वीडियो में नजर आ रहे तमाम पार्षदों को पार्टी से निलंबित करने की मांग की है. साथ ही आरोपियों के वायरल ऑडियो में कलेक्टर-एसपी के संरक्षण की बात सामने आने के बाद कलेक्टर और एसपी को भी कांकेर से हटाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर 2 अक्टूबर को रायपुर में सीएम निवास के घेराव की चेतावनी दी गई है.

congress-party-suspended
कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
पत्रकारों पर हमले के बाद चारों ओर कांग्रेस की हो रही किरकिरी के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केशकाल विधायक सन्तराम नेताम में नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम बनाई थी, जिसमे जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद और प्रभारी महामंत्री रवि घोष शामिल है. बता दें फिलहाल सन्तराम नेताम को कमेटी से बाहर कर विकास उपाध्याय को शामिल किया गया है. जांच समिति दो दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी.

congress-party-suspended
कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

कांकेर: 26 सितम्बर को कोतवाली थाना के सामने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पत्रकारों पर हमले के मामले में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कांकेर विधायक के पूर्व प्रतिनिधि और कांग्रेस के जिला महामंत्री गफ्फार मेमन को पार्टी से निलंबित कर दिया है. बता दें पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खबर प्रकाशन से नाराज होकर जानलेवा हमला किया था. जिसमे कमल शुक्ला को गंभीर चोट आई थी.

पढ़ें: IPL शुरू होते ही सक्रिय हुए सटोरिए, पुलिस प्रशासन अंजान

कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारों पर हमले के बाद प्रदेश भर के पत्रकारों ने इसकी निंदा करते हए कांकेर में धरना प्रदर्शन किया था. हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने सोमवार को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उसे आज पार्टी से भी उन्हें निलंबित कर दिया गया है. लेकिन कांकेर प्रेस क्लब ने इस कार्रवाई को मात्र खानापूर्ति की कार्रवाई करार दिया है. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर समेत वीडियो में नजर आ रहे तमाम पार्षदों को पार्टी से निलंबित करने की मांग की है. साथ ही आरोपियों के वायरल ऑडियो में कलेक्टर-एसपी के संरक्षण की बात सामने आने के बाद कलेक्टर और एसपी को भी कांकेर से हटाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर 2 अक्टूबर को रायपुर में सीएम निवास के घेराव की चेतावनी दी गई है.

congress-party-suspended
कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
पत्रकारों पर हमले के बाद चारों ओर कांग्रेस की हो रही किरकिरी के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केशकाल विधायक सन्तराम नेताम में नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम बनाई थी, जिसमे जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद और प्रभारी महामंत्री रवि घोष शामिल है. बता दें फिलहाल सन्तराम नेताम को कमेटी से बाहर कर विकास उपाध्याय को शामिल किया गया है. जांच समिति दो दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी.

congress-party-suspended
कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
Last Updated : Sep 29, 2020, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.