कांकेर। ओडिशा के कोरापुट से कांग्रेस सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का (MP Saptagiri shankar Ulaka) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सह- प्रदेश प्रभारी बनाए गए हैं. यह जिम्मेदारी मिलने के बाद सप्तगिरी शंकर उल्का पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए. वह पहले बस्तर का दौरा कर रहे हैं. इस संदर्भ में वह कांकेर पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. सप्तगिरी शंकर उल्का अभी से साल 2023 में होने वाले विधानसभा (2023 assembly elections) चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
बघेल सरकार ने ढाई साल में किया 15 साल का काम-उल्का
उन्होंने कांकेर में कांग्रेस जिला कमेटी (Congress District Committee) के कार्यकर्ताओं से चर्चा की है और उनकी समस्याएं सुनी. सप्तगिरी उल्का ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की रमन सरकार ने जो काम 15 साल में पूरे नहीं किए. उसे कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने ढाई साल में पूरा कर दिखाया है. शासन की योजनाओं को घर- घर तक पहुंचाने में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी.
सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बीच कुछ तो चल रहा गुणा-भाग ! विपक्ष को मिला मुद्दा
2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं- उल्का
मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता सप्तगिरी उल्का ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने 2023 के चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. जिसके लिए वो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पद को लेकर अगर नाराजगी है तो यह जल्द दूर की जाएगी. दो साल कोविड में गुजरे हैं, इसलिए सभी स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने में जुटे थे. इससे पहले सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी बनाये जाने के बाद पहली बार बस्तर के (Bastar) दौरे पर पहुंचे थे.
पार्टी में है आंतरिक लोकतंत्र- मरकाम
वहीं बड़े नेताओं की नाराजगी के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (State President Mohan Markam) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. यहां यदि कोई नाराज है तो संगठन में अपनी बात रख सकता है और इसे सुलझाया भी जा सकता है. प्रदेश के सह प्रभारी सप्तगिरी उल्का, कांकेर में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद चित्रकूट के लिए रवाना हुए और आज जगदलपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.