कांकेर: मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने प्रदेश में बिजली और पानी की समस्या को पूर्व की रमन सरकार की देन बताया है. गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में पानी और बिजली की समस्या पूर्व की भाजपा सरकार की देन है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए EVM को दोषी ठहराया है. मंत्री ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव के दौरान 'EVM में गड़बड़ी की गई थी, जिससे हार का सामना करना पड़ा'.
मंत्री रुद्रगुरु ने प्रदेश में बिजली की आंख मिचौली को लेकर कहा कि, 'पूर्व की भाजपा सरकार ने घटिया क्वॉलिटी के ट्रांसफार्मर, खंभे, बिजली के तार लगवाए हैं जिसके चलते हल्की बारिश में ही बिजली गुल हो रही है. भाजपा ने खाली योजनाओं के नाम पर घपला किया. इससे जिले में नल-जल आवर्धन योजना का बुरा हाल है.'
शिक्षकों और डॉक्टरों की भर्ती जल्द
जिले में शिक्षकों और डॉक्टरों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में शिक्षकों और डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. शिक्षा और स्वास्थ्य दो गंभीर मुद्दे हैं. इस पर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. साथ ही उन्होंने इस दौरान सभी के घरों में सितंबर माह तक पानी कनेक्शन होने का दावा किया.
मशीन में गड़बड़ी से हारे लोकसभा
प्रभारी मंत्री रुद्रगुरु ने लोकसभा चुनाव में करारी हार को लेकर कहा कि 'EVM में गड़बड़ी होने के कारण कांग्रेस को ऐसी जगहों पर हार का सामना करना पड़ा, जहां अब तक कभी कांग्रेस नहीं हारी थी.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'महासमुंद में कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने वीवीपैट के आंकड़े अलग आने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. इससे साफ दिखता है कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई थी'.