कांकेरः गढ़िया पहाड़ घूम कर वापस लौट रहे कार का ब्रेक फेल (car brake failure) हो जाने से वह दुर्घटनाग्रस्त (crashed) हो गई. कार में सवार 3 लोग घायल (3 people injured) हो गए. हालांकि वाहन चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई और लोग बाल-बाल बच गए.
बताया गया है कि गढ़िया पहाड़ पर जाने के लिए सीसी रोड का निर्माण किया गया है. पहाड़ी को काट कर बनाए गए घाटी नुमा सड़क की चढ़ाई बहुत ही खतरनाक है. इसके कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. शनिवार को धमतरी जिले के ग्राम कंडेल के रहने वाले 9 लोग टंकेश्वर साहू, घनश्याम साहू, कुमार साहू, हेमंत पटेल, अशोक बंजारे, भुवन लाल यादव, रोहित ढीमर, परशुराम ढीमर व घनश्याम साहू दंतेवाड़ा घूमने के लिए गए हुए थे.
वापसी के दौरान कांकेर पहुंचे. वह गढ़िया पहाड़ घूमने अपनी कार से निकल गए. शाम को लगभग 5:15 बजे वापस लौटने के दौरान घाटी में कार का ब्रेक फेल हो गया और वह चट्टान से टकरा गई. वाहन का चालक समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए शासकीय कोमल देव जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
पेण्ड्रा में ज्वेलर्स शॉप में लाखों की चोरी, सीसीटीवी का केबल भी काटकर ले गये चोर
चालक की सूझबूझ से बची जान
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार टंकेश्वर साहू ने बताया कि घाटी से नीचे उतरते समय कार का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने की जानकारी चालक ने वाहन में सवार सभी लोगों को दी. जिसके बाद कार आगे जाकर खाई में गिर गई. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को नीचे ना उतारते हुए सामने की दीवार में ले जाकर टक्कर मार दी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.