कांकेर: नगर की खस्ताहाल व जर्जर सड़क तथा अन्य समस्याओं को भाजपा ने आज विरोध प्रदर्शन (BJP protests against the dilapidated roads) किया. आज कांकेर के घड़ी चौक से लेकर कलेक्ट्रेड तक भारतीय जनता पार्टी ने पैदल मार्च करते रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व नगर पालिका कांकेर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. साथ ही जर्जर सड़कों सहित शहर की सभी समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग की है.
आंख मुंदे हुए हैं जिम्मेदार: कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद भाजपाईयो ने कांकेर कलेक्टर के नाम समस्याओं के समाधान का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि "प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के कारण शहर की सभी सड़कों की हालत जर्जर हो गई है. सड़कें इतनी खराब है कि पता ही नहीं चलता कि सड़कों में गडढें हैं या गडढों में सड़कें. इन जर्जर सड़कों के कारण आये दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. हादसों की वजह से लोग काल की गाल में समा रहे हैं. इन जर्जर सड़कों से रोज गुजरने के बाद भी स्थानीय विधायक, जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष आंख मुंदे हुए हैं. पता नहीं इन समस्या के समाधान के लिए इनकी आंखें कब खुलेंगी."
यह भी पढ़ें: कांकेर के बुरगी नाले में बहा युवक
नालियों की स्थिति खराब,कई वार्डों में फैली गंदगी: भाजपाइयों ने सड़क के अलावा पूरे शहर में नालियों की खराब स्थिति व कई वार्डों में गंदगी को लेकर भी प्रदर्शन किया है. भाजपा कर्तकर्ताओं ने आरोप लगाया कि "जिला प्रशासन सो रही है. नगर पालिका व प्रशासन द्वारा सौंदर्यीकरण के नाम पर घड़ी चौक के व्यापारियों को बिना विस्थापन के उजाड़ दिया गया. जिन्हें जल्द से जल्द व्यवस्थापित किया जाने की मांग रखी गई है.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: भाजपा कर्तकर्ताओं ने मांग रखी कि "आज की इस रैली के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ज्ञापन में लिखे सभी समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग करती है. अन्यथा आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन के लिए हम बाध्य होंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी."