कांकेर: रायपुर से बस्तर की ओर जाने वाले बेहद व्यस्त नेशनल हाईवे में अब तक कोई ऐसा अच्छा फूड जोन नहीं था, जहां टूरिस्ट थकान दूर कर सकें और हाइजिनिक फूड का आनंद लेकर प्राकृतिक वातावरण में कुछ समय बिता सके. लेकिन अब खाल्हेमुरवेंड में बने लीमदरहा मिडवे रिसॉर्ट ने यह कमी पूरी कर दी है. यह प्रदेश का पहला सर्व सुविधायुक्त मिडवे रिसार्ट होगा. जहां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यंजन उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अपनी तरह के अनूठे रिसॉर्ट का शनिवार को लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि यहां गेम जोन भी विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा में बैठकर लीमदरहा रिसॉर्ट का निरीक्षण किया. (Bhupesh Baghel inaugurated Limdarha Midway Resort )
कांकेर में सीएम की भेंट मुलाकात कार्यक्रम: जब सीएम बघेल ने कलेक्टर से कहा- इसे अगली किस्त मत देना
भूपेश बघेल का कांकेर दौरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अंतागढ़ विधानसभा के दौरे पर रहे. इसका पहला चरण पोड़गांव में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात का था. मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर अंतागढ़ में अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना करने की घोषणा की. उन्होंने अंतागढ़ में तहसील कार्यालय भवन की भी घोषणा की.
पखांजूर में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा: कांकेर जिले के भेंट वार्ता कार्यक्रम के तहत शनिवार को अंतागढ़ विधानसभा के पंखाजूर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंखाजूर में मुख्य मार्ग में चार किलोमीटर का गौरव पथ, नया कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा, परल कोट जलाशय का जीर्णोद्धार, बाँदे उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा भी की. कंदारी में उप-स्वास्थ्य केंद्र, बालक-बालिका के लिए आश्रम भी बनेगा. कोयलीबेड़ा में स्वामी आत्मनंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की घोषणा भी सीएम ने की. स्टेडियम का नाम नेताजी सुभाष चंद बोस के नाम पर किया जाएगा.