कांकेर: जिले के अंतागढ़ से सेमरपारा के बीच सड़क की हालत बारिश की वजह से खराब हो गई थी. सड़क के गहरे गड्ढे को भरने के लिए बीते दिनों ग्रामीणों ने अंतागढ़ के SDM को ज्ञापन सौंपा. पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश में अंतागढ़ से सेमरपारा के बीच 20 फीट सड़क उखड़ गई थी. साथ ही वहां एक बड़ा गड्ढा हो गया था.
पढ़ें : मुझे मंत्री बनाए जाने पर अजय चंद्राकर के पेट में दर्द हो रहा : कवासी लखमा
10 किलोमीटर का लम्बा सफर
सड़क में बने गहरे गड्ढे के कारण मार्ग में कोई मोटरसाइकिल और 4 चक्के वाहन नहीं चल रहे हैं. लोगों को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए 10 किलोमीटर लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है. नगर पंचायत अध्यक्ष इस समस्या को देखते हुए इसे पैदल आने-जाने लायक बनाया है. वहीं PWD इस सड़क की मरम्मत करने में जुटा है.