ETV Bharat / state

कांकेर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, BSF कैंप के 9 जवान पाए गए पॉजिटिव

कांकेर में एक के बाद एक कोरोना के मरीज सामने आते जा रहे हैं. जिले के बीएसएफ कैंप (BSF) से फिर 9 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जवानों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया है.

soldiers found Corona positive
कांकेर में जवान कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:31 PM IST

कांकेर: जिले में देर शाम फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बीएसएफ (BSF) के 9 जवान समेत 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीएसएफ (BSF) के सभी जवान अंतागढ़ ब्लॉक के अलग-अलग कैंपो में पदस्थ है. शनिवार सुबह ही 19 जवान और एक बीएसएफ (BSF) के डॉक्टर समेत 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

देर शाम बीएसएफ (BSF) के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 2 जवानों की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. शनिवार को जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही आमाबेड़ा इलाके में 6 मजदूरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

जवान और डॉक्टर संक्रमित

शनिवार सुबह ही बीएसएफ (BSF) के 19 जवान, एक डॉक्टर, एसएसबी के 3 जवान और 3 मजदूर पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद अब देर शाम 9 बीएसएफ जवान और 6 मजदूरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. नक्सलियों से लोहा लेने वाले ये जवान अब कोरोना से भी जंग लड़ रहे हैं. जवानों के लगातार संक्रमण की चपेट में आने से स्थिति चिंताजनक होती जा रही है.

नक्सलियों के साथ कोरोना से जंग लड़ रहे जवान, छत्तीसगढ़ में अबतक 130 जवानों को संक्रमण

बीएसएफ कैंप बना हॉट स्पॉट

जिले में बीएसएफ (BSF) कैंप हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. छुट्टी से लौट रहे बीएसएफ (BSF) के जवान लगातार कोरोना कि चपेट में आ रहे हैं. अंतागढ़ के बीएसएफ (BSF) कैंप में शनिवार को हुए कोरोना विस्फोट ने पुलिस और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है. जिले का कोविड 19 अस्पताल भी 100 सीटर है जो कि अब फुल हो चुका है. ऐसे में जवानों को दूसरे जिलों में रेफर किया गया है.

एक दिन में 45 मरीजों की हुई पुष्टि

बता दें कि शनिवार को मिले पॉजिटिव मामलों के साथ ही जिले में एक ही दिन में कुल 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है. जिसमें 31 बीएसएफ (BSF) और 3 एसएसबी के जवान हैं. वहीं बाकी मजदूर हैं. वहीं 2 जवानों की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कांकेर: जिले में देर शाम फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बीएसएफ (BSF) के 9 जवान समेत 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीएसएफ (BSF) के सभी जवान अंतागढ़ ब्लॉक के अलग-अलग कैंपो में पदस्थ है. शनिवार सुबह ही 19 जवान और एक बीएसएफ (BSF) के डॉक्टर समेत 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

देर शाम बीएसएफ (BSF) के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 2 जवानों की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. शनिवार को जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही आमाबेड़ा इलाके में 6 मजदूरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

जवान और डॉक्टर संक्रमित

शनिवार सुबह ही बीएसएफ (BSF) के 19 जवान, एक डॉक्टर, एसएसबी के 3 जवान और 3 मजदूर पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद अब देर शाम 9 बीएसएफ जवान और 6 मजदूरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. नक्सलियों से लोहा लेने वाले ये जवान अब कोरोना से भी जंग लड़ रहे हैं. जवानों के लगातार संक्रमण की चपेट में आने से स्थिति चिंताजनक होती जा रही है.

नक्सलियों के साथ कोरोना से जंग लड़ रहे जवान, छत्तीसगढ़ में अबतक 130 जवानों को संक्रमण

बीएसएफ कैंप बना हॉट स्पॉट

जिले में बीएसएफ (BSF) कैंप हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. छुट्टी से लौट रहे बीएसएफ (BSF) के जवान लगातार कोरोना कि चपेट में आ रहे हैं. अंतागढ़ के बीएसएफ (BSF) कैंप में शनिवार को हुए कोरोना विस्फोट ने पुलिस और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है. जिले का कोविड 19 अस्पताल भी 100 सीटर है जो कि अब फुल हो चुका है. ऐसे में जवानों को दूसरे जिलों में रेफर किया गया है.

एक दिन में 45 मरीजों की हुई पुष्टि

बता दें कि शनिवार को मिले पॉजिटिव मामलों के साथ ही जिले में एक ही दिन में कुल 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है. जिसमें 31 बीएसएफ (BSF) और 3 एसएसबी के जवान हैं. वहीं बाकी मजदूर हैं. वहीं 2 जवानों की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.