कांकेर : 49 साल के कोतवाली प्रभारी अमर कोमरे ने अपने ने 21 साल की युवती से शादी कर ली है. इसको लेकर युवती की मां ने थाना प्रभारी पर युवती को बरगलाकर शादी करने का आरोप लगाया है और पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है.
एसपी ऑफिस पहुंची युवती की मां का कहना है कि, कोतवाली प्रभारी अमर कोमरे पहले से शादीशुदा है इसके बावजूद उनकी 21 साल की युवती को बहला-फुसलाकर प्रेम विवाह कर लिया है.
युवती की मां ने बताया कि, 'बेटी को गांव की एक शिक्षिका ने नौकरी के बहाने थाना प्रभारी अमर कोमरे से मिलवाया था, जिसके बाद से बेटी थाना प्रभारी के साथ थाने में ऑपरेटर के पद पर कार्य करने की बात कहती थी. उस समय अमर कोमरे चारामा के थाना प्रभारी थे, इसके बाद अमर कोमरे कांकेर के थाना प्रभारी बने तो बेटी उनके साथ कांकेर आ गई.
मर्जी से शादी की बात कही
उन्होंने बताया कि, 'कुछ दिन पहले युवती ने वाट्सएप पर फोटो भेज थाना प्रभारी के साथ शादी करने की जानकारी दी'. जिसके बाद उन्होंने समाज के लोगों से बात कर एसपी से शिकायत की है. वहीं युवती ने खुदके बालिग होने और अपनी मर्जी से विवाह करने की बात कही है.
पढ़ें :कांकेर : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 9 साल के मासूम की मौत, विभाग उदासीन
पहले से शादीशुदा है टीआई
थाना प्रभारी अमर कोमरे पहले से शादीशुदा है और उनके दो बड़े-बड़े बच्चे भी हैं. युवती की मां और समाज के लोगों का कहना है कि उनकी बेटी से अगर टीआई ने शादी की है तो उसे अपनी पत्नी स्वीकार करते हुए अपनी सर्विस बुक में उसका नाम दर्ज करवाए और उसे पत्नी के सारे हक दिए जाएं'.
पढ़ें :कांकेर : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 9 साल के मासूम की मौत, विभाग उदासीन
मां के सामने करवाया बयान
वहीं मामले में ASP कीर्तन राठौर का कहना है कि, 'युवती ने बयान में स्वेच्छा से शादी की बात कही है. युवती की मां की शिकायत के बाद उनके समक्ष ही युवती का बयान करवाया गया है'.
TI पर पत्नी से मारपीट का लग चुका है आरोप
बता दें इससे पहले थाना प्रभारी पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट का आरोप भी लगा था. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद अब उनका प्रभार बदले जाने की भी चर्चाएं गर्म हैं.