ETV Bharat / state

कांकेर : 49 साल के शादीशुदा TI ने 21 साल की युवती से की शादी, मां ने SP से की शिकायत

कोतवाली प्रभारी ने अपने से आधी उम्र की एक युवती से शादी कर ली है, जिसके युवती की मां ने TI पर गंभीर आरोप लगाते हुए SP से मामले की शिकायत की है.

49 साल के शादीशुदा TI ने 21 साल की युवती से की शादी, मां ने SP से की शिकायत
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:10 AM IST

कांकेर : 49 साल के कोतवाली प्रभारी अमर कोमरे ने अपने ने 21 साल की युवती से शादी कर ली है. इसको लेकर युवती की मां ने थाना प्रभारी पर युवती को बरगलाकर शादी करने का आरोप लगाया है और पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है.

कोतवाली प्रभारी ने अपने से आधी उम्र की एक युवती से शादी कर ली है

एसपी ऑफिस पहुंची युवती की मां का कहना है कि, कोतवाली प्रभारी अमर कोमरे पहले से शादीशुदा है इसके बावजूद उनकी 21 साल की युवती को बहला-फुसलाकर प्रेम विवाह कर लिया है.

युवती की मां ने बताया कि, 'बेटी को गांव की एक शिक्षिका ने नौकरी के बहाने थाना प्रभारी अमर कोमरे से मिलवाया था, जिसके बाद से बेटी थाना प्रभारी के साथ थाने में ऑपरेटर के पद पर कार्य करने की बात कहती थी. उस समय अमर कोमरे चारामा के थाना प्रभारी थे, इसके बाद अमर कोमरे कांकेर के थाना प्रभारी बने तो बेटी उनके साथ कांकेर आ गई.

मर्जी से शादी की बात कही

उन्होंने बताया कि, 'कुछ दिन पहले युवती ने वाट्सएप पर फोटो भेज थाना प्रभारी के साथ शादी करने की जानकारी दी'. जिसके बाद उन्होंने समाज के लोगों से बात कर एसपी से शिकायत की है. वहीं युवती ने खुदके बालिग होने और अपनी मर्जी से विवाह करने की बात कही है.

पढ़ें :कांकेर : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 9 साल के मासूम की मौत, विभाग उदासीन

पहले से शादीशुदा है टीआई

थाना प्रभारी अमर कोमरे पहले से शादीशुदा है और उनके दो बड़े-बड़े बच्चे भी हैं. युवती की मां और समाज के लोगों का कहना है कि उनकी बेटी से अगर टीआई ने शादी की है तो उसे अपनी पत्नी स्वीकार करते हुए अपनी सर्विस बुक में उसका नाम दर्ज करवाए और उसे पत्नी के सारे हक दिए जाएं'.

पढ़ें :कांकेर : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 9 साल के मासूम की मौत, विभाग उदासीन

मां के सामने करवाया बयान

वहीं मामले में ASP कीर्तन राठौर का कहना है कि, 'युवती ने बयान में स्वेच्छा से शादी की बात कही है. युवती की मां की शिकायत के बाद उनके समक्ष ही युवती का बयान करवाया गया है'.

TI पर पत्नी से मारपीट का लग चुका है आरोप

बता दें इससे पहले थाना प्रभारी पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट का आरोप भी लगा था. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद अब उनका प्रभार बदले जाने की भी चर्चाएं गर्म हैं.

कांकेर : 49 साल के कोतवाली प्रभारी अमर कोमरे ने अपने ने 21 साल की युवती से शादी कर ली है. इसको लेकर युवती की मां ने थाना प्रभारी पर युवती को बरगलाकर शादी करने का आरोप लगाया है और पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है.

कोतवाली प्रभारी ने अपने से आधी उम्र की एक युवती से शादी कर ली है

एसपी ऑफिस पहुंची युवती की मां का कहना है कि, कोतवाली प्रभारी अमर कोमरे पहले से शादीशुदा है इसके बावजूद उनकी 21 साल की युवती को बहला-फुसलाकर प्रेम विवाह कर लिया है.

युवती की मां ने बताया कि, 'बेटी को गांव की एक शिक्षिका ने नौकरी के बहाने थाना प्रभारी अमर कोमरे से मिलवाया था, जिसके बाद से बेटी थाना प्रभारी के साथ थाने में ऑपरेटर के पद पर कार्य करने की बात कहती थी. उस समय अमर कोमरे चारामा के थाना प्रभारी थे, इसके बाद अमर कोमरे कांकेर के थाना प्रभारी बने तो बेटी उनके साथ कांकेर आ गई.

मर्जी से शादी की बात कही

उन्होंने बताया कि, 'कुछ दिन पहले युवती ने वाट्सएप पर फोटो भेज थाना प्रभारी के साथ शादी करने की जानकारी दी'. जिसके बाद उन्होंने समाज के लोगों से बात कर एसपी से शिकायत की है. वहीं युवती ने खुदके बालिग होने और अपनी मर्जी से विवाह करने की बात कही है.

पढ़ें :कांकेर : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 9 साल के मासूम की मौत, विभाग उदासीन

पहले से शादीशुदा है टीआई

थाना प्रभारी अमर कोमरे पहले से शादीशुदा है और उनके दो बड़े-बड़े बच्चे भी हैं. युवती की मां और समाज के लोगों का कहना है कि उनकी बेटी से अगर टीआई ने शादी की है तो उसे अपनी पत्नी स्वीकार करते हुए अपनी सर्विस बुक में उसका नाम दर्ज करवाए और उसे पत्नी के सारे हक दिए जाएं'.

पढ़ें :कांकेर : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 9 साल के मासूम की मौत, विभाग उदासीन

मां के सामने करवाया बयान

वहीं मामले में ASP कीर्तन राठौर का कहना है कि, 'युवती ने बयान में स्वेच्छा से शादी की बात कही है. युवती की मां की शिकायत के बाद उनके समक्ष ही युवती का बयान करवाया गया है'.

TI पर पत्नी से मारपीट का लग चुका है आरोप

बता दें इससे पहले थाना प्रभारी पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट का आरोप भी लगा था. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद अब उनका प्रभार बदले जाने की भी चर्चाएं गर्म हैं.

Intro:कांकेर - कोतवाली प्रभारी अमर कोमरे आय दिन अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहते है , इस बार थाना प्रभारी अपनी शादी को लेकर चर्चा में है, 49 साल के थाना प्रभारी ने 21 साल की युवती से प्रेम विवाह कर लिया है , जिसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए थाना प्रभारी पर कई गम्भीर आरोप लगाए है ।


Body:कोतवाली प्रभारी अमर कोमरे जो कि पहले से शादीशुदा है उन्होंने चारामा क्षेत्र की एक 21 साल की युवती से प्रेम विवाह किया है , युवती की माँ ने समाज के लोगो के साथ एसपी दफ्तर पहुच शिकयत की है कि थाना प्रभारी ने उसकी बेटी को बहाल फुसलाकर शादी कर ली है , युवती की माँ ने बताया कि उसकी बेटी को गांव की एक शिक्षिका ने नौकरी के बहाने थाना प्रभारी अमर कोमरे से मिलवाया था , जिसके बाद से उनकी बेटी थाना प्रभारी के साथ थाना में ऑपरेटर के पद पर कार्य करने की बात कहती थी , उस समय अमर कोमरे चारामा के थाना प्रभारी थे , इसके बाद अमर कोमरे कांकेर के थाना प्रभारी बने तो युवती उनके साथ कांकेर आ गई । इस दौरान युवती ने कुछ दिन पहले अपनी माँ को वाट्सएप पर फ़ोटो भेज थाना प्रभारी के साथ शादी करने की जानकारी दी, जिससे उसकी माँ हैरान रह गई और उसने समाज के लोगो से मामले से अवगत करवाते हुए एसपी से मामले की शिकायत की है । वही युवती ने अपने बयान में खुदके बालिग होने और अपनी मर्ज़ी से विवाह करने की बात कह दी है ।

पहले से शादीशुदा है टीआई
थाना प्रभारी अमर कोमरे पहले से शादीशुदा है , और उनके दो बड़े बड़े बच्चे भी है , इस पर युवती की माँ और समाज के लोगो ने कहा है कि उनकी बेटी से अगर टीआई ने शादी की है तो उसे अपनी पत्नी स्वीकार करते हुए अपने सर्विस बुक में उसका नाम दर्ज करवाये और उसे एक पत्नी को मिलने वाले सारे हक दिलवाए ।


जमकर उड़ रहा पुलिस का मजाक
टीआई के द्वारा अपने उम्र के आधी से भी कम उम्र की लड़की से शादी को लेकर इन दिनों कांकेर पुलिस का मजाक बना हुआ है , जगह जगह लोग इस बात का मजाक बना रहे है , जिससे पुलिस की छवि को नुकसान पहुच रहा है , जिसको देखते हुए कांकेर थाना का प्रभार जल्द बदले जाने की बात सूत्रों से सामने आई है। बता दे कि इसके पहले भी अपनी पहली पत्नी से मारपीट को लेकर थाना प्रभारी चर्चा में रह चुके है ।


Conclusion:बयान में स्वेच्छा से शादी की बात
एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि युवती ने बयान में स्वेच्छा से शादी की बात कही है, युवती की माँ की शिकायत के बाद उनके समक्ष ही युवती का बयान करवाया गया है।

बाइट- युवती की माँ

परिजन

कीर्तन राठौर एएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.