ETV Bharat / state

28 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार

कांकेर पुलिस ने 28 लीटर अवैध शराब के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी

28 लीटर अवैध शराब जब्त
28 लीटर अवैध शराब जब्त
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 12:40 AM IST

कांकेर: शहर में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. कांकेर एसपी के निर्देशन में 28 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया है.

28 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पखांजूर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, एक शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई की और 28 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी का नाम असीम है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

कांकेर: शहर में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. कांकेर एसपी के निर्देशन में 28 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया है.

28 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पखांजूर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, एक शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई की और 28 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी का नाम असीम है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

Intro:पखांजूर से देबाशीष बिस्वास की रिपोर्ट.

ऐंकर - 50 पैकेट अवैध शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार थाना पखांजूर की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही के दौरान आरोपी असीम अधिकारी पिता विपुल अधिकारी उम्र 41 वर्ष निवासी pv 32 थाना पखांजूर के कब्जे से 50 नग पालीथिन पाउच में भरा हुआ 28 लीटर देशी हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है आरोपी के विरुद् थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 187/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद् कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।

बाइट - शरद दुवे(थाना प्रभारी पखांजूर)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 7587849010,6266609661Body:पखांजूर से देबाशीष बिस्वास की रिपोर्ट.

ऐंकर - 50 पैकेट अवैध शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार थाना पखांजूर की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही के दौरान आरोपी असीम अधिकारी पिता विपुल अधिकारी उम्र 41 वर्ष निवासी pv 32 थाना पखांजूर के कब्जे से 50 नग पालीथिन पाउच में भरा हुआ 28 लीटर देशी हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है आरोपी के विरुद् थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 187/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद् कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।

बाइट - शरद दुवे(थाना प्रभारी पखांजूर)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 7587849010,6266609661Conclusion:पखांजूर से देबाशीष बिस्वास की रिपोर्ट.

ऐंकर - 50 पैकेट अवैध शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार थाना पखांजूर की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही के दौरान आरोपी असीम अधिकारी पिता विपुल अधिकारी उम्र 41 वर्ष निवासी pv 32 थाना पखांजूर के कब्जे से 50 नग पालीथिन पाउच में भरा हुआ 28 लीटर देशी हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है आरोपी के विरुद् थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 187/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद् कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।

बाइट - शरद दुवे(थाना प्रभारी पखांजूर)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 7587849010,6266609661
Last Updated : Dec 10, 2019, 12:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.