कांकेर: शहर में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. कांकेर एसपी के निर्देशन में 28 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि पखांजूर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, एक शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई की और 28 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी का नाम असीम है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.