कवर्धाः जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है. कुई में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक ने मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
मामला पंडरिया के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुई का है. माठपुर निवासी देवेंद्र शुक्रवार को कुकदूर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हादसे की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर भेज दिया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, एक की मौत, एक घायल
जिले में पहले भी हो चुके हैं हादसे
कुकदुर थाना क्षेत्र के माठापुर गांव में एक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी कुकदुर थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.