कवर्धा: शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. चोरी के बढ़ते केस को देखते हुए पुलिस सतर्क है. पुलिस चोरों की धरपकड़ में जुटी है. सोमवार को पुलिस ने 3 शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान और नगद भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम संजू साहू, महेंद्र साहू, दुर्गेश शर्मा है.
पोंडी थाना क्षेत्र के सिल्हाटी गांव में रहने वाले तीन युवक कुछ दिन पहले ही चोरी के मामले में जमानत पर रिहा हुए थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रिहा होने के बाद से ही उनके रहन -सहन में काफी बदलाव आया है. खर्च भी अधिक कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने पांडातराई थाना क्षेत्र से एक बाइक की चोरी की और एक सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
चोरी का सामान बरामद
पिपरटोला से लौटने के दौरान कर्रानाला में एक मकान में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया. आरोपियों ने बताया कि ये सभी चोरी की घटना को दिन में अंजाम देते थे. दिन में लोग खेती-बड़ी के काम पर चले जाते हैं. सूने मकान में चोरी करना आसान हो जाता है. आरोपियों के पास से लाखों रुपये के जेवरात और मोबाइल जब्त किए गए हैं.
बढ़ रही चोरी की वारदात
जिले में चोरी की घटना आम हो गई है. लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं. पुलिस लगातार चोरों पर कार्रवाई कर रही है. इससे पहले कवर्धा पुलिस ने मोबाइल शॉप में हुई चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान और नगद बरामद किया है. वहीं बस स्टैंड में खड़े वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.