पंडरिया: पंडरिया मुख्य मार्ग में ग्राम तेंदुआ के पास बीच सड़क में बैठे मवेशियों के कारण हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकरा गया. जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायलों के हालतों को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार लोरमी मार्ग से मुंगेली पासिंग की मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में आ रही थी. पंडरिया नगर के मुख्य मार्ग पंडरिया-लोरमी के बीच ग्राम तेंदुआ के पास मुख्य सड़क में बैठे मवेशी से बाइक टकरा गई. बाइक में बैठे तीनों व्यक्ति घायल हो गए. राहगीरों ने घायलों की मदद की.
पढ़ें: सड़क हादसों में बढ़ रहा बाइक सवार लोगों की मौत का आंकड़ा
राहगीरों ने की मदद
घटना के दौरन सड़क से जा रहे कुछ लोग रुके. उन्होंने 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना के तत्काल बाद 112 और 108 की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त इलाके में पहुंची. मौके से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया ले जाया गया. उनके हालातों को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेजा गया. ताकि उन्हें समय पर बेहतर उपचार मिल सके. घायल में एक की हालत गंभीर बनी हुई थी. वहीं 2 को चोट आई है लेकिन खतरे से बाहर हैं.