कवर्धा : पीजी कॉलेज में विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. स्टूडेंट्स ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया.
ये है स्टूडेंट्स की समस्याएं
⦁ विभिन्न संकायों में प्राध्यापकों की कमी
⦁ छात्रों को स्कॉलरशिप न मिलना
⦁ परीक्षा में उपस्थित छात्रों को भी अनुपस्थित किया जाना
⦁ अंकसूची में गलतियां
इन सभी समस्याओं से परेशान होकर ABVP ने कॉलेज में हंगामा करते हुए कुलपति का पुतला जलाकर विरोध किया. वहीं हंगामे को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छात्रों का शांत करवाया.
हंगामा कर रहे छात्रों ने कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है और जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र अंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एस एस महापात्रे ने ज्ञापन लेते हुए जल्द ही समस्याएं दूर करने की बात कही है.