ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना का विरोध : पंडरिया में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल - Protest against Agneepath scheme in Pandariya

पंडरिया में अग्निपथ योजना को लेकर विधायक ममता चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया (Ruckus against the central government in Pandariya )है.

Ruckus against the central government in Pandariya
पंडरिया में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:26 PM IST

पंडरिया : देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर घमासान जारी है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस मसले पर सरकार को घेर रही है.छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. जनप्रतिनिधि अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. पंडरिया में विधायक ममता चंद्राकर के साथ ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन (Protest against Agneepath scheme in Pandariya) किया. अग्निवीर योजना के तहत प्रदेश भर में चल रहे सत्याग्रह आंदोलन के तहत विधायक ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र पंडरिया में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

''रिटायरमेंट के पहले नौकरी क्यों नहीं'' : पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''नरेंद्र मोदी अग्निवीर योजना ला रहे हैं तो लोकसभा में चर्चा करते, जवानों से चर्चा करते, लेकिन ऐसा नही किया. भाजपा के नेता कह रहे हैं अग्निवीर को रिटायरमेन्ट के बाद भाजपा के कार्यालय में चपरासी की नौकरी देंगे. यह जवानों का अपमान है. जब रिटायर होंगे तब नौकरी देने की बात करते है तो रिटायरमेन्ट के पहले ही नौकरी पर क्यों नहीं रख लेते.''

पंडरिया में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

''खाली पदों पर भर्ती क्यों नहीं '': ममता ने कहा कि ''पीएम मोदी देश को बेचने का काम कर रहे हैं. देश में 26 लाख पद खाली हैं, उसमें भर्ती नही कर रहे हैं. उद्योगपति के आदमी मंत्रालय में जाकर काम कर रहे हैं. अब आईएएस का काम भी खतरे में पड़ रहा है. केंद्र सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही, बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही है. अग्निवीर में भर्ती के लिए केंद्र ने आवेदन मांगे हैं, लेकिन भर्ती के लिए आवेदन नही आ रहे हैं. जवानों का भविष्य खतरे में है. बड़ी विडंबना यह है कि देश में इस योजना के बारे में बात करने के लिए सेना प्रमुख सामने आ रहे हैं. इस योजना से सीमा असुरक्षित होगी और सेना कमजोर होगी.''

राहुल गांधी पर दिया बयान : राहुल गांधी को ED के बुलावे पर कहा कि ''ED डिपॉर्टमेंट को केंद्र सरकार ने इलेक्शन डिपार्टमेंट बना लिया है. राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज हुआ ही नही है और जांच शुरू हो गई है. 2015 में ED ने मनी लांड्रिंग नही हुआ है कहते हुए जांच बन्द कर दी थी, लेकिन आज फिर वही क्यों पूछताछ कर रहे हैं. केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना को वापस लेना पड़ेगा. कांग्रेस की सरकार आम जनता को ताकतवर बनाने का काम करती है, मगर भाजपा की सरकार हमेशा आम जनता को परेशान करने का काम करती है. महंगाई बढ़ाई जा रही, पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ा रहे हैं. किसानों को खाद नही दे पा रही है. केंद्र सरकार आम जनता को लगातार कमजोर करने का प्रयास कर रही है.''

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी खोला मोर्चा : पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष नवीन जयसवाल ने बताया कि '' केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पंडरिया में भी कांग्रेसियों के साथ गांधी चौक पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकार ने पहले 18 से 21 फिर 21 से 24 साल तक के युवाओं को सेना की चार साल तक की ट्रेनिंग देने की योजना लाई है. ये वही समय होता है, जब युवा महाविद्यालय की पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में चार साल की आधी-अधूरी नौकरी के कारण उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा.''

पंडरिया : देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर घमासान जारी है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस मसले पर सरकार को घेर रही है.छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. जनप्रतिनिधि अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. पंडरिया में विधायक ममता चंद्राकर के साथ ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन (Protest against Agneepath scheme in Pandariya) किया. अग्निवीर योजना के तहत प्रदेश भर में चल रहे सत्याग्रह आंदोलन के तहत विधायक ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र पंडरिया में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

''रिटायरमेंट के पहले नौकरी क्यों नहीं'' : पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''नरेंद्र मोदी अग्निवीर योजना ला रहे हैं तो लोकसभा में चर्चा करते, जवानों से चर्चा करते, लेकिन ऐसा नही किया. भाजपा के नेता कह रहे हैं अग्निवीर को रिटायरमेन्ट के बाद भाजपा के कार्यालय में चपरासी की नौकरी देंगे. यह जवानों का अपमान है. जब रिटायर होंगे तब नौकरी देने की बात करते है तो रिटायरमेन्ट के पहले ही नौकरी पर क्यों नहीं रख लेते.''

पंडरिया में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

''खाली पदों पर भर्ती क्यों नहीं '': ममता ने कहा कि ''पीएम मोदी देश को बेचने का काम कर रहे हैं. देश में 26 लाख पद खाली हैं, उसमें भर्ती नही कर रहे हैं. उद्योगपति के आदमी मंत्रालय में जाकर काम कर रहे हैं. अब आईएएस का काम भी खतरे में पड़ रहा है. केंद्र सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही, बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही है. अग्निवीर में भर्ती के लिए केंद्र ने आवेदन मांगे हैं, लेकिन भर्ती के लिए आवेदन नही आ रहे हैं. जवानों का भविष्य खतरे में है. बड़ी विडंबना यह है कि देश में इस योजना के बारे में बात करने के लिए सेना प्रमुख सामने आ रहे हैं. इस योजना से सीमा असुरक्षित होगी और सेना कमजोर होगी.''

राहुल गांधी पर दिया बयान : राहुल गांधी को ED के बुलावे पर कहा कि ''ED डिपॉर्टमेंट को केंद्र सरकार ने इलेक्शन डिपार्टमेंट बना लिया है. राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज हुआ ही नही है और जांच शुरू हो गई है. 2015 में ED ने मनी लांड्रिंग नही हुआ है कहते हुए जांच बन्द कर दी थी, लेकिन आज फिर वही क्यों पूछताछ कर रहे हैं. केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना को वापस लेना पड़ेगा. कांग्रेस की सरकार आम जनता को ताकतवर बनाने का काम करती है, मगर भाजपा की सरकार हमेशा आम जनता को परेशान करने का काम करती है. महंगाई बढ़ाई जा रही, पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ा रहे हैं. किसानों को खाद नही दे पा रही है. केंद्र सरकार आम जनता को लगातार कमजोर करने का प्रयास कर रही है.''

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी खोला मोर्चा : पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष नवीन जयसवाल ने बताया कि '' केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पंडरिया में भी कांग्रेसियों के साथ गांधी चौक पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकार ने पहले 18 से 21 फिर 21 से 24 साल तक के युवाओं को सेना की चार साल तक की ट्रेनिंग देने की योजना लाई है. ये वही समय होता है, जब युवा महाविद्यालय की पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में चार साल की आधी-अधूरी नौकरी के कारण उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा.''

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.