कवर्धा: जिले के 90 प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों के अंतर्गत 107 धान खरीदी केन्द्र हैं. paddy dump in kawardha धान खरीदी अब करीब महीने भर और चलेगी, इसलिए किसान धान बेचने के लिए टोकन लेने की जल्दीबाजी कर रहे हैं. kawardha paddy purchase center दिक्कत यह है कि सोसायटी में रखे धान का परिवहन सुचारू रुप से नहीं हो रहा है. kawardha news update खास कर बोड़ला ब्लॉक के खरीदी केंद्र में धान परिवाहन धीमी गति से होने के कारण बहुत से खरीदी केंद्रों में धान रखने के लिए जगह की कमी हो रही है. इससे खरीदी प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है.
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया: कवर्धा कलेक्टर (Kawardha Collector) जन्मेजय महोबे ने खरीदी केंद्रों का जायजा लिया. paddy dump in kawardha उन्होंने सभी एसडीएम और संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया. कवर्धा कलेक्टर ने कहा कि "किसानों से जिस संवेदनशीलता के साथ सफलतापूर्वक धान की खरीदी हुई है. उसी तरीके के साथ आगे भी धान खरीदी कराएं. किसी भी उपार्जन केन्द्रों में अवांछनीय अथवा अमानक व अवैध धान की खरीदी, परिवाहन में लेटलतीफी ना हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतें. kawardha paddy purchase center कवर्धा जिले में धान खरीदी की तुलना में उपार्जन केन्द्रों से कस्टम मीलिंग के लिए 60 प्रतिशत धान का उठाव हुआ है. ऋणी किसानों ने 268 करोड़ 54 लाख 65 हजार 886 रुपए भी संबधित समितियों में राशि जमा कर दिया है.
जल्द धान का उठाव किया जाएगा: कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आगे बताया की "जिले में 107 केंद्रों मे धान की खरीदी की जा रही है. paddy dump in kawardha बहुत आसानी से खरीदी की जा रही है. लगातार मै स्वयं भी इस की मोनेटरिंग कर रहा हूं. मिलर्स द्वारा उठाए धान को चावल के रुप मे नान और FCI के गोदाम में जमा भी कराया जा रहा है. kawardha paddy purchase center जितने टोकन जारी हुए उस हिसाब से परिवाहन भी किया जा रहा है. kawardha news update कहीं भी खरीदी प्रभावित नहीं होगी. जल्द ही उठाव कर लिया जाएगा."