कवर्धा: धान खरीदी केंद्रों में बारदाने के अभाव में धान की खरीदी एक हफ्ते से बंद हो चुकी है. अब तक 19 हजार किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं. शासन ने 20 फरवरी खरीदी की अंतिम तिथि निर्धारित की है. इसकी वजह से गुस्साएं किसान परेशान होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले बारिश से धान खरीदी प्रभावित हो रही थी, किसानों का धान नहीं बिक पाया था. इस समस्या को देखते हुऐ शासन ने धान खरीदी की अंतिम तिथि 5 दिन बढ़ा कर 20 फरवरी करने का आदेश जारी किया था. लेकिन अब धान बेचने के लिए नई समस्या आ रही है.
जिले के ज्दातर धान खरीदी केंद्र में बारदाना के अभाव में एक सप्ताह से धान खरीदी पूरी तरह बंद हो चुकी है. अब ऐसे में किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है. किसान अपना धान बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन समस्या जल्द दूर करने की बात कह रहा है.