कवर्धा : कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. मोहम्मद अकबर पहले व्यक्ति बने जिन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन फॉर्म जमा किया है. नामांकन दाखिल करने के लिए मोहम्मद अकबर अपने पांच प्रस्तावकों के साथ कवर्धा विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचे.जहां पीसी कोरी ने मोहम्मद अकबर का आवेदन लिया.
कवर्धा पहुंचने पर उमड़ा था जनसैलाब :नामांकन दाखिल के बाद मोहम्मद अकबर ने कहा कि मैंने नामांकन दाखिल किया है. आपने देखा होगा कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण समर्थक कार्यकर्ताओं का जन सैलाब स्वागत में उमड़ गया था.
''छत्तीसगढ़ सरकार ने जो पांच साल काम किया है उसी का परिणाम है कि लोग आज भी जुड़े हुए हैं. आने वाले समय में भी इनका समर्थन इनका मतदान कांग्रेस के पक्ष में जाएगा. इस विधानसभा से जीत कांग्रेस पार्टी करेगी.'' मोहम्मद अकबर, प्रत्याशी कांग्रेस
बीजेपी से कौन है प्रत्याशी ? : वहीं जानकारी के मुताबिक कवर्धा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने के समय असम के मुख्यमंत्री हेमन्ता बिस्वा शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
हमर राज पार्टी ने चुनाव बनाया रोमांचक : आपको बता दें कि भले ही कांग्रेस प्रत्याशी कवर्धा विधानसभा सीट पर जीत का दावा कर रहे हो.लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक होगा.क्योंकि कवर्धा से हमर राज पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकती है.कवर्धा भले ही सामान्य सीट हो लेकिन यहां भी आदिवासी वोट बैंक है. आदिवासी वोट बैंक किसी भी उम्मीवार को जीताने और हराने के लिए काफी है. पिछले विधानसभा चुनाव में मोहम्मग अकबर ने 136320 वोट हासिल किए थे. अकबर के मुकाबले बीजेपी के अशोक साहू को 77036 वोट मिले थे. लेकिन इस बार हमर राज पार्टी के उम्मीदवार उतरने पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.