ETV Bharat / state

पंडरिया में नागरिक अभिनंदन समारोह, मंत्री मोहम्मद अकबर एवं महामंडलेश्वर हुए शामिल - मठाधीश महामंडलेश्वर राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास

शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर पंडरिया ब्लॉक के एक दिवसीय दौरे पर रहे. Kawardha latest news इस दौरान उन्होंने पंडरिया नगर पंचायत के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. कैबिनेट मंत्री अकबर व दूधाधारी मठ मठाधीश महामंडलेश्वर राजेश्री महंत डॉक्टर रामसुंदर दास का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित (Civil felicitation ceremony organized in Pandariya) किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में राजनेता और कार्यक्रता भी शामिल हुए. इस दौरान समर्थकों ने रैली निकाली और नगर में जगह जगह आतिशबाजी कर फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया.

Civil felicitation ceremony organized in Pandariya
पंडरिया में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 7:17 PM IST

पंडरिया में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित

कवर्धा: प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने पंडरिया नगर पंचायत के विकास कार्यो के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है. उन्होंने नगर के वार्ड 15 और 5 में अलग अलग विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और दूधाधारी मठ मठाधीश महामंडलेश्वर राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. Kawardha latest news

गोधन न्याय योजना की महामंडलेश्वर ने की सराहना: महामंडलेश्वर ने मंच को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि "भारत देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो गोबर की खरीदी कर रहा है, जहां गोबर से दिए बनाये जाते हैं, जो विदेशो में भी खरीदी जा रही है." उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को एक अच्छी पहल बताया. साथ ही उन्होंने मंत्री मोहम्मद अकबर की रायपुर के राम मंदिर निर्माण में योगदान और कई जगहों पर मंत्री द्वारा नवरात्रि के समय जोत जवारा जलाने की सराहना की.

"पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास सरकार का मुख्य ध्येय": मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि "छत्तीसगढ़ सरकार गांव के साथ साथ नगरीय क्षेत्रों का लगातार विकास कर रही है. क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है. पंडरिया नगर पंचायत को करोड़ों रूपए की सौगात मिलने से वर्षो से उपेक्षित इस क्षेत्र को विकास के मुख्यधारा से जोड़कर आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा. आर्थिक, समाजिक और शैक्षिणिक रूप से पिछड़े लोगों के जीवन उत्थान और पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास करना छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य ध्येय है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना, जनहित से जुड़े मांग और समस्याओं का प्राथमिकता से निदान भी किया जा रहा है."

भूपेश सरकार के पूरे किए वायदों को गिनाया: कैबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि "हमने जो वादा किया था, उन सभी वादों को पूरा किया जा रहा है." इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे किए गए सभी वायदों को गिनाया. उन्होंने कहा कि "किसानों का कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को उनके उपज (धान) का 2640 रूपए प्रति क्विंटल मिल रहा है. इन चार वर्षो में छत्तीसगढ़ी किसानों के जीवन में आर्थिक और समाजिक रूप से व्यापक बदलाव देखा जा रहा है."

पंडरिया में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित

कवर्धा: प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने पंडरिया नगर पंचायत के विकास कार्यो के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है. उन्होंने नगर के वार्ड 15 और 5 में अलग अलग विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और दूधाधारी मठ मठाधीश महामंडलेश्वर राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. Kawardha latest news

गोधन न्याय योजना की महामंडलेश्वर ने की सराहना: महामंडलेश्वर ने मंच को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि "भारत देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो गोबर की खरीदी कर रहा है, जहां गोबर से दिए बनाये जाते हैं, जो विदेशो में भी खरीदी जा रही है." उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को एक अच्छी पहल बताया. साथ ही उन्होंने मंत्री मोहम्मद अकबर की रायपुर के राम मंदिर निर्माण में योगदान और कई जगहों पर मंत्री द्वारा नवरात्रि के समय जोत जवारा जलाने की सराहना की.

"पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास सरकार का मुख्य ध्येय": मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि "छत्तीसगढ़ सरकार गांव के साथ साथ नगरीय क्षेत्रों का लगातार विकास कर रही है. क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है. पंडरिया नगर पंचायत को करोड़ों रूपए की सौगात मिलने से वर्षो से उपेक्षित इस क्षेत्र को विकास के मुख्यधारा से जोड़कर आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा. आर्थिक, समाजिक और शैक्षिणिक रूप से पिछड़े लोगों के जीवन उत्थान और पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास करना छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य ध्येय है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना, जनहित से जुड़े मांग और समस्याओं का प्राथमिकता से निदान भी किया जा रहा है."

भूपेश सरकार के पूरे किए वायदों को गिनाया: कैबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि "हमने जो वादा किया था, उन सभी वादों को पूरा किया जा रहा है." इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे किए गए सभी वायदों को गिनाया. उन्होंने कहा कि "किसानों का कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को उनके उपज (धान) का 2640 रूपए प्रति क्विंटल मिल रहा है. इन चार वर्षो में छत्तीसगढ़ी किसानों के जीवन में आर्थिक और समाजिक रूप से व्यापक बदलाव देखा जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.